हैदराबाद : तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 49 हजार 944 मतों से जीत हासिल की. रेड्डी ने कांग्रेस के उम्मीदवार दानम नागेंदर को पराजित किया. जी किशन रेड्डी को 4 लाख 73 हजार 12 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 23 हजार 68 मत मिले.
हालांकि इस सीट से बीआरएस के पद्मा राव टी के भी थे. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. बता दें कि पिछले चुनाव में जी किशन रेड्डी ने टीआरएस की तालासानी साई किरण यादव को पराजित किया था. तब दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अंजन कुमार यादव एम थे.
चौथे चरण में 13 मई को इस सीट के लिए मतदान हुआ था. इस चरण में तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान हुआ था. तेलंगाना में 65.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान सिकंदराबाद में मतदाताओं में विशेष उत्साह नहीं देखा गया था. इस वजह से यहां पर केवल 49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभाएं आती हैं.
गौरतलब है कि सिकंदराबाद लोकसभा सीट 1957 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. अब तक यहां पर पांच बार परिसीमन किया जा चुका है. खास बात यह है कि ये लोकसभा क्षेत्र हैदराबाद जिले में आता है. यहां पर मुकाबला प्रमुख रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच ही देखने को मिलता रहा है. 2014 के चुनाव में यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता बंडारू दत्तात्रेय ने चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं 2019 में भाजपा की ओर से जी किशन रेड्डी ने इस सीट पर जीत हासिल कर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें - बनारस से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी जीते, राहुल गांधी बोले- यूपी की जनता ने कमाल कर दिया