हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा-एनडीए को 290 सीटों और कांग्रेस-इंडिया को 235 सीटें मिलती दिख रही हैं. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया है, लेकिन भाजपा को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेकत कई दिग्गजों ने अपनी-अपनी से जीत दर्ज की है. जानिए हाईप्रोफाइल सीटों पर कौन जीता....कौन हारा.
- वाराणसी से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीते
- गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह जीते
- वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से राहुल गांधी जीते
- अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हारीं
- तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर की लगातार चौथी जीत
- कन्नौज से अखिलेश यादव जीते
- बहरामपुर से कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी हारे, यूसुफ पठान जीते
- छिंदवाड़ा से भाजपा के बंटी साहू जीते, कांग्रेस के नकुल नाथ हारे
- गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते
- विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान जीते
- सुल्तानपुर से मेनका गांधी हारीं
- मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत जीतीं
- मेरठ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल जीते, सपा की सुनीता वर्मा हारीं
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह जीते
- पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद जीते
- मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी जीतीं
- चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी जीते
- नागपुर से नितिन गडकरी जीते
- मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जीते
- उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा के मनोज तिवारी जीते, कन्हैया कुमार की हार
- बीड से भाजपा की पंकजा मुडे हारीं
- अमरावती से भाजपा की नवनीत राणा हारीं
- हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी लगातार पांचवीं जीत