नई दिल्ली: लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाने की संभावनाओं को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्लान बी की जरूरत नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में 272 से कम सीटें जीतती है तो उसकी क्या रणनीति होगी, अमित शाह ने कहा, 'मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. 60 करोड़ लाभार्थियों की एक सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है. उनकी कोई जाति या आयु ग्रुप नहीं है. जिन्हें ये सभी लाभ मिले हैं, वे जानते हैं कि नरेंद्र मोदी क्या हैं और उन्हें क्यों 400 सीट देना चाहिए.'
प्रचंड बहुमत मिलेगा-अमित शाह
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'प्लान बी तभी बनाना चाहिए जब प्लान ए (सफल होने) की संभावना 60 फीसदी से कम हो. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.'