समस्तीपुर(उजियारपुर):बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं लोकसभा सीट के इतिहास और समीकरण को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो चुकी है. इसी क्रम में आज हम आपको बिहार की हॉट सीटों में से एक उजियारपुर लोकसभा सीट के सियासी समीकरण और इतिहास को बताने जा रहे हैं.
उजियारपुर सीट का इतिहास:समस्तीपुर जिले की उजियारपुर लोकसभा सीट भारत सरकार के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर साल 2008 में अस्तित्व में आयी. यह सीट एक बार फिर बिहार की सियासत में खास होने वाली है. उजियारपुर लोकसभा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर शुरू से ही एनडीए का कब्जा रहा है.
तीन बार चुनाव., दो बार BJP का कब्जा: वैसे उजियारपुर लोकसभा सीट पर सियासी दलों के कब्जे की बात करें तो सबसे पहले जेडीयू की अश्वमेध देवी को जीत मिली. 2009 लोकसभा चुनाव की जंग में इन्होंने आरजेडी के आलोक मेहता को शिकस्त दी. 2014 में बदले सियासी समीकरण में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ और नित्यानंद राय ने एक बार फिर आरजेडी उम्मीदवार आलोक मेहता को हराया.
जब राय और कुशवाहा थे आमने-सामने:तीसरे नंबर पर रही जदयू नेता और पूर्व सांसद अश्वमेध देवी. 2019 की जंग इस सीट पर खास रही. बिहार सियासत के दो बड़े चेहरे इस सीट की जंग में चुनावी मैदान में थे. एक तरफ तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय व दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा थे. वैसे इस चुनावी जंग में नित्यानंद राय ने उपेंद्र कुशवाहा को करीब 2.77 लाख वोटों के अंतर से हराया था.
इस बार NDA Vs इंडिया गठबंधन: बीजेपी जहां अपनी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी, वहीं महागठबंधन की कोशिश बीजेपी के इस गढ़ में सेंधमारी की होगी. वैसे वर्तमान में इस सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सिटिंग सांसद हैं. वहीं वर्तमान चुनाव में एक बार फिर अगर वे एनडीए उम्मीदवार बनते हैं तो वे जीत की हैट्रिक को लेकर जंग लड़ेंगे. वैसे महागठबंधन की ओर से राजद के साथ ही लेफ्ट की भी इस सीट पर नजर है.
कौन हो सकते हैं चेहरे? : 2019 के जंग में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ ताल ठोकने वाले उपेंद्र कुशवाहा इस चुनाव एनडीए के पाले में हैं. वहीं एलान भले न हुआ हो लेकिन यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर एनडीए के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के नाम पर ही मुहर लगेगी. महागठबंधन में यह सीट फंस सकती है. चर्चा है कि इस सीट पर एनडीए के खिलाफ राजद पूर्व मंत्री व उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक मेहता को एनडीए के खिलाफ उतारा जा सकता है. वैसे बीते कई चुनावों के नतीजों में तीसरे व चौथे नंबर पर रही वामदलों की भी इस सीट पर नजर है.
उजियारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें वैशाली की एक विधानसभा सीट पातेपुर सुरक्षित व समस्तीपुर की उजियारपुर , सरायरंजन , मोरवा , मोहिउद्दीनगर व विभूतिपुर है.
उजियारपुर सीट पर जातिगत समीकरण : इस सीट पर जातीय फैक्टर किसी भी दल व चेहरे के जीत व हार में अहम रहा है. यह लोकसभा क्षेत्र कुशवाहा व यादव बाहुल्य है. वहीं ब्राह्मण , मुस्लिम व अतिपिछड़ा वोटर्स की गोलबंदी किसी भी दल के जीत व हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
उजियारपुर सीट का सियासी मुद्दा:अगर इस सीट को लेकर अहम सियासी मुद्दों की बात करें तो, बाढ़ व सूखा एक अहम मुद्दा रहा है. खासतौर पर सब्जियों और मसालों के साथ ही तंबाकू की खेती के लिए यह क्षेत्र जाना जाता है. बहरहाल सिंचाई की बेहतर सुविधा हमेशा से यहां अहम सियासी मुद्दा रहा.
रेल क्रॉसिंग, NH पर ब्रिज निर्माण भी मुद्दा:वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में बेतरतीब यातायात व्यवस्था को लेकर कई रेल क्रॉसिंग व एनएच पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की मांग उठती रही है. वहीं उद्योग के क्षेत्र में यह लोकसभा क्षेत्र पूरी तरह फेल है. वैसे वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र के सरायरंजन में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण जरूर किया गया है. वहीं पर्यटन के लिहाज से विद्यापति नगर , खुदनेश्वर स्थान जैसी जगहों को विकसित करने की योजना धरातल पर आज तक नहीं उतरी.
कब कितना मतदान और कितनी वोटिंग :उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 1612300 है, जिसमें पुरुष मतदाता 860948 व महिला मतदाताओं की संख्या 751293 है. वहीं अगर 2019 में इस सीट पर जीत व हार के आंकड़ों को देखें तो , एनडीए उम्मीदवार बीजेपी के नित्यानंद राय को 543906 वोट व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा को 266628 वोट मिले. हार का अंतर 277278 रहा. वैसे 2019 में यहां करीब 60 फीसदी वोट हुए थे.
जीत को लेकर दलों के दावे: वैसे बड़ा सवाल है कि एनडीए हैट्रिक लगाने में सफल होगी या फिर महागठबंधन या इंडिया गठबंधन बीजेपी का खेल बिगाड़ देगी. इस सीट के जंग में एनडीए दलों के नेता चाहे बीजेपी हो या फिर जदयू उन्होंने दम भरते हुए कहा कि , वर्तमान चुनाव इस सीट पर जीत का अंतर और भी अधिक होने वाला है. वैसे वर्तमान महागठबंधन में राजद , कांग्रेस व लेफ्ट के नेताओं का तर्क है कि , बिहार के वर्तमान सियासी समीकरण में इस चुनाव एनडीए फेल होगी.