पश्चिम बंगाल:भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ एक पोलिंग बूथ पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों ने नारे बाजी की. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है. तपस रॉय कोलकाता की उत्तर लोकसभा सीट से मैदान में हैं.
हालांकि, रॉय ने इन आरोपों को नकार दिया है. इस संबंध में बीजेपी उम्मीदवार तपस रॉय ने कहा, 'मुझे प्रॉक्सी वोट के बारे में नहीं पता, उनके पोलिंग एजेंट वहां (पोलिंग बूथ पर) मौजूद हैं.'
अमित मालवीय की पोस्ट (@Amit Malviya) दूसरी ओर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक एक्स पर एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि दक्षिण कोलकाता के मुस्लिम बहुल कस्बा में टीएमसी के गुंडे बूथों के पास खड़े हैं और मतदाताओं को टीएमसी के पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जादवपुर के भांगड़ में बम फेंके गए, जयनगर के कुलतली में गुस्साए ग्रामीणों ने EVM और VVPAT मशीन को तालाब में फेंक दिया क्योंकि TMC के गुंडे उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे थे.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं. इससे पहले शनिवार सुबह दक्षिण 24 परगना के कुलतली में बूथ संख्या 40 और 41 पर गुस्साई भीड़ एक पोलिंग बूथ में घुसी और EVM मशीन को तालाब में फेंक दिया था. इस मामले में सेक्टर अधिकारी ने FIR दर्ज करवाई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल सेक्टर के तहत सभी छह बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि आज सुबह 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ ने लूट लिए और वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया.
57 लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है.
पश्चिम बंगाल में कहां हो रही वोटिंग
अगर बात करें पश्चिम बंगाल की तो यहां टीएमसी का गढ़ मानें जाने वाली दमदम, बरासत, बशीरहट, जयानगर,मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता, दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर मतदान हो रहा है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण पर राहुल बोले- 4 जून को होगा एक नया सवेरा