हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, भाजपा 2019 के आम चुनाव में 72 सीटें जीती थीं, जिनमें से गुजरात की सभी 26 सीटें भी थीं.
तीसरे चरण में बारामती समेत महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पवार परिवार की परंपरागत सीट बारामती में इस बार ननद और भाभी के बीच मुकाबला है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की लड़ाई अपने चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
मंगलवार को अपना वोट डालने के लिए मतभेदों और आलोचनाओं के बावजूद सुप्रिया सुले अजित पवार के घर पहुंचीं और उनकी मां से मिलीं. बताया गया है कि अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा आवास पर मौजूद नहीं थे. सुले ने अपनी चाची और अजित की मां आशा ताई पवार से मुलाकात की. सुले के करीबी नेताओं ने कहा कि उन्होंने आशा ताई के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और दोनों सहज दिखे. आवास से बाहर जाते समय सुले ने कहा, मैं किसी और से नहीं बल्कि अपनी काकी (चाची) से मिलने आई थी. यह हमारा घर है...घर मेरी काकी और काका (चाचा) का है और मैं यहां नियमित रूप से आती रही हूं. मैंने अपनी काकी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.