बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'मोदी जैसा कोई नहीं, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना सपना', PM की सभा में मुजफ्फरपुर से पहुंचा चायवाला - pm modi big fan - PM MODI BIG FAN

dream of serving tea to PM Narendra Modi:अपने कई अहम फैसलों और कार्यों से पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के शिखर पर हैं. पूरी दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन मुजफ्फरपुर के एक चायवाले की बात ही जुदा है. जिसके दिल में बस एक सपना पल रहा है और वो है पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना.आप भी जानिये कौन है चायवाला, जो मोदीजी को चाय पिलाना चाहता है.

पीएम को चाय पिलाने की तमन्ना
पीएम को चाय पिलाने की तमन्ना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 3:01 PM IST

जमुईःपीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में लोकसभा चुनाव के NDA के अभियान की शुरुआत कर दी. इस मौके पर पीएम को देखने-सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. NDA की रैली में कई अलग-अलग रंग देखने को भी मिले, लेकिन जो सबसे खास और अलग था वो था एक चायवाला. अपने पूरे शरीर पर पीएम मोदी के कार्यों की गाथा लिखकर चायवाले अशोक सहनी पूरी सभा में घूम-घूमकर लोगों को चाय पिलाते नजर आए.

पीएम की हर सभा में पहुंचते हैं अशोक सहनीःअपने अनोखे अंदाज के साथ सभा का आकर्षण बने अशोक सहनी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा के रहनेवाले हैं जो पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना लिए उनकी हर सभा में पहुंचते हैं और सभा में आए लोगों को चाय पिलाते हैं.गुरुवार को पीएम की जमुई में हुई जनसभा में भी अशोक पहुंचे और लोगों को चाय पिलाई.

मोदी को भगवान मानते हैं:अशोक सहनी पीएम मोदी को भगवान मानते हैं और उनका सपना है-पीएम मोदी को एक कप चाय पिलाना. यही सपना लिए अशोक पीएम की हर सभा में पहुंचते हैं. अशोक का कहना है कि वो पिछले 7 साल से पीएम की सभाओं में पहुंच रहे हैं. अशोक का दावा है कि वे दिल्ली, अयोध्या, कानपुर, मोतिहारी, बेतिया सहित पीएम मोदी की कई सभाओं में पहुंच चुके हैं.

अशोक के शरीर पर मोदी-गाथाः अशोक जिस अंदाज में मोदी की सभाओं में पहुंचते हैं वो भी अनोखा है. वो अपने पूरे शरीर पर पेंट के जरिये पीएम मोदी की तस्वीर के साथ-साथ उनकी गौरव-गाथा भी लिख डालते हैं. इतना ही नहीं चाय की केतली पर भी वंदे मातरम्, आत्मनिर्भर भारत जैसे नारे लिखे रहते हैं. जमुई में भी जब अशोक पहुंचे तो उन्होंने अपने शरीर पर 'अबकी बार, 400 पार' का भी नारा लिखवा रखा था

'मोदी जैसा कोई नहीं': अशोक कहते हैं कि "मुझे पूरे देश में पीएम मोदी जैसा नेता नजर नहीं आता है. सभी नेता अपने परिवार के लिए ही सोचते हैं लेकिन पीएम मोदी सभी की चिंता करते हैं. उनके लिए पूरा देश ही उनका परिवार है. इस बार लोकसभा के चुनाव में NDA 400 सीटों का आंकड़ा जरूर पार करेगा."

'मेरी मनोकामना जरूर पूरी होगी': पीएम मोदी को भगवान माननेवाले और उनकी हर सभा में पहुंचनेवाले अशोक सहनी को भरोसा है कि एक न एक दिन उनकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. अशोक का कहना है कि "वो दिन उनके लिए बेहद ही खास होगा जब पीएम मोदी मेरे हाथ की बनी चाय पिएंगे और मेरी सालों की मनोकामना पूरी करेंगे."

ये भी पढ़ेंः'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया', जमुई की धरती से नरेंद्र मोदी का संदेश - PM Narendra Modi

ये भी पढ़ेंः'पहले कोई घर से बाहर नहीं निकलता था लेकिन अब कितना देर तक..' CM नीतीश ने दिलायी 'जंगलराज' की याद - Narendra Modi Bihar Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details