छपरा:लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर पार्टियों का प्रचार जारी है. बुधवार(17 अप्रैल को ) आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पहल प्रचार सारण के छपरा में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए किया. इस दौरान चुनावी सभा में राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और रोहिणी आचार्य के मामा आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की जुबान फिसल गई. उनके बयान के बाद सभी नेता एक दूसरे का मुंह ताकने लगे.
सुनील सिंह की जुबान फिसली: लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य भी छपरा पहुंचे. मामा सुनील सिंह लोगों से भगनी के लिए जबरदस्त वोट देने की अपील कर रहे थे लेकिन इसी दौरान अर्थ का अनर्थ हो गया. उन्होंने रोहिणी आचार्य को भारी मतों से जिताने के बजाय हराने का आह्वान कर दिया.
रोजगार,शिक्षा की बात होनी चाहिए. 2024 में हमारे 24 वचन को हम पूरा करके दिखाएंगे. हम इतना कहेंगे कि रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोट से जिताइये. आने वाले समय में रोहिणी आचार्य रिकॉर्ड बहुमत से जीतेंगी और उनका रिकॉर्ड वो खुद तोड़ेंगी.-सुनील सिंह, आरजेडी एमएलसी
झट से सुधार ली गलती: हालांकि सुनील सिंह ने तुरंत ही मामला संभाल लिया और अपनी गलती सुधारी ली.उन्हें समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 महीने के काम को भी गिनवाया. जनता से रोहिणी आचार्य के पक्ष में वोट करने की अपील की.