बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD MLC Sunil Kumar Singh: राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह का एक सारण के छपरा में रोहिणी आचार्य के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मामा ने जब जनता से अपील की तो लालू के साथ ही मंच पर मौजूद सभी आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए. मंच पर सुनील सिंह की जुबान फिसल गई. पढ़ें पूरी खबर.

'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह?
'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह?

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 12:52 PM IST

सुनील सिंह की जुबान फिसली

छपरा:लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर पार्टियों का प्रचार जारी है. बुधवार(17 अप्रैल को ) आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पहल प्रचार सारण के छपरा में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए किया. इस दौरान चुनावी सभा में राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और रोहिणी आचार्य के मामा आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की जुबान फिसल गई. उनके बयान के बाद सभी नेता एक दूसरे का मुंह ताकने लगे.

सुनील सिंह की जुबान फिसली: लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य भी छपरा पहुंचे. मामा सुनील सिंह लोगों से भगनी के लिए जबरदस्त वोट देने की अपील कर रहे थे लेकिन इसी दौरान अर्थ का अनर्थ हो गया. उन्होंने रोहिणी आचार्य को भारी मतों से जिताने के बजाय हराने का आह्वान कर दिया.

रोजगार,शिक्षा की बात होनी चाहिए. 2024 में हमारे 24 वचन को हम पूरा करके दिखाएंगे. हम इतना कहेंगे कि रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोट से जिताइये. आने वाले समय में रोहिणी आचार्य रिकॉर्ड बहुमत से जीतेंगी और उनका रिकॉर्ड वो खुद तोड़ेंगी.-सुनील सिंह, आरजेडी एमएलसी

झट से सुधार ली गलती: हालांकि सुनील सिंह ने तुरंत ही मामला संभाल लिया और अपनी गलती सुधारी ली.उन्हें समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 महीने के काम को भी गिनवाया. जनता से रोहिणी आचार्य के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सारण से रोहिणी आचार्य आरजेडी उम्मीदवार:सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से रोहिणी का मुकाबला होगा. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.. राजीव प्रताप रूडी यहां से चार बार सांसद रहे हैं. सारण सीट पर पांचवें फेज में 20 मई को मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें-

ग्रेजुएट, PG और MBBS डिग्रीधारी महिला प्रत्याशी मैदान में, अब MP के सर्टिफिकेट के लिए जमकर बहा रही हैं पसीना - Women Candidates In Bihar

बेटी रोहिणी को जिताने के लिए लालू यादव ने सारण में संभाला मोर्चा, खास अंदाज में PM मोदी पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में पहली बार प्रचार करने पहुंचे लालू , बोले तेजस्वी- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान' - Lalu Yadav Election Campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details