दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फलोदी सट्टा बाजार से कितना मेल खाते हैं एग्जिट पोल ? जानें - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव के बाद अब परिणाम की बारी है. मंगलवार को सुबह आठ बजे से परिणाम आएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें 4 जून पर टिकी हैं. हालांकि, चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत भविष्यवाणी कर दी गई है. फलोदी सट्टा मार्केट ने भी अपने प्रेडिक्शन किए हैं. आइए जानते हैं, दोनों के आंकड़ों में क्या अंतर है.

falodi satta bazaar
फलोदी सट्टा बाजार से कितना मेल खाते हैं एग्जिट पोल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 1:17 PM IST

हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान पूरा हो चुका है और बहुप्रतीक्षित एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. अब सभी की निगाहें 4 जून पर टिकी हैं, जब भारत का चुनाव आयोग 19 अप्रैल से 1 जून के बीच हुए आम चुनावों के नतीजे घोषित करेगा. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है.

अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी के 2019 से भी मजबूत जनादेश के साथ सत्ता में लौटने का पूर्वानुमान लगाया गया है. कुछ एग्जिट पोल में तो एनडीए के 400 सीटों के आंकड़े को पार करने की संभावना भी जताई गई है. एग्जिट पोल के आंकड़े फलोदी सट्टा बाजार के पूर्व अनुमानों के लगभग अनुरूप हैं.

फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान
चुनाव की शुरुआत में फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में भी बीजेपी के लिए लगभग 305-307 सीटें और एनडीए के लिए 350-355 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं, कांग्रेस को 50 सीट मिलने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, बाद में जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी की सीटें कम होने लगीं.

एनडीए+ -350-355 सीट

बीजेपी- 305-307 सीट

कांग्रेस - कांग्रेस - 50 सीट

वहीं, कुछ अन्य सट्टा बाजारों ने भी एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी. इनमें इंदौर सराफा और सूरत मगोबी सट्टा बाजार शामिल हैं. इंदौर सराफा के मुताबिक बीजेपी को 260 और एनडीए को 283 सीट मिलना का अनुमान है. वहीं, सूरत मगोबी ने बीजेपी के 247 और एनडीए के 282 सीट जीतने की भविष्यवाणी की है.

एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
पोल ऑफ पोल्स के अनुसार सात एग्जिट पोल के अनुमानों को मिलाकर देखा जाए तो इस बार एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 145 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के अनुमान में अकेले बीजेपी को 311 सीटें और कांग्रेस को 63 सीटें मिलती दिख रही है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 371-401 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, 'जन की बात' के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, एनडीए को 362-392 सीटें जीत सकती है. सीएनएक्स ने भी एनडीए को 371 से 401 सीट मिलने की भविष्यवाणी की है.

एनडीए- 371-401

बीजेपी- 311

कांग्रेस- 63

(डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें-इस राज्य में पिछड़ रही BJP, एग्जिट पोल में दिखा इंडिया ब्लॉक का दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details