बीजापुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आते हैं, शायद कुछ ही दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं. केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में गरीबों से पैसा छीना है. वे इन दिनों अपने भाषणों के दौरान काफी घबराए हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी कर्नाटक के बीजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा.
मोदी मंच पर आंसू बहा सकते हैं, राहुल बोले
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 22 लोगों को उतनी संपत्ति दे दी जितनी देस के 70 करोड़ लोगों के पास है. देश में 1 फीसदी ऐसे लोग हैं जिनके पास भारत के 40 प्रतिशत धन पर कब्जा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आती हो तो वह महंगाई और बेरोजरागी को खत्म करके लोगों को भागीदारी देगी. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी भारत की गरीब जनता को देगी.
कांग्रेस करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी, राहुल ने कहा
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, कर्नाटक राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपनी सारी गारंटी पूरी की है, जिससे यहां की जनता को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी कुछ लोगों को अरबपति बनाते हैं, कांग्रेस सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी.