सहारनपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के राधा स्वामी सत्संग मैदान पर रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही भाजपा की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान भी किया. यह एक सप्ताह में दूसरा मौका था, जब पीएम ने यूपी का दौरा किया. रैली में यूपी के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. पीएम ने सहारनपुर की रैली से शामली, मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के मतदाताओं को भी साधने की पुरजोर कोशिश की.
भारत माता की जय के साथ शुरू किया संबोधन :पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की. कहा कि मां शाकम्भरी मां के आंगन में आप सभी को राम-राम. हमारा यह स्थान उपासना का स्थान है. हम वो देश हैं जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. इस देश का दुर्भाग्य है कि इंडी एलायंस के लोग खुले आम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ हैं. क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है, जिन-जिन लोगों ने शक्ति को खत्म करने का प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है, यह पुराणों में अंकित है.
कांग्रेस ने खराब की भारत की छवि :पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि खराब की. अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसका कारण मोदी नहीं बल्कि वोटर हैं. अब महिलाएं भी बोल रहीं हैं, पुरुष भी बोल रहे हैं. गांव भी कह रहा है, शहर भी कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. आज बहुत ही शुभ अवसर है. आज भाजपा का स्थापना दिवस है.
राष्ट्रनीति पर चलती है भाजपा :पीएम ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है, भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है. यह हमारा विश्वास है. यह हमारी रगों में है. यह हमारे संकल्प में है. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं. भाजपा से लोग सत्ता के लिए नहीं जुड़ते हैं, बल्कि एक मिशन के लिए जुड़ते हैं. गरीब कल्याण, हमारे लिए एक चुनावी घोषणा नहीं है. गरीब का पक्का घर भाजपा की पहली प्राथमिकता है. ये भाजपा है, जिसने गरीब को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है.
25 करोड़ लोग गरीबी से निकले बाहर :पीएम ने कहा कि इन प्रयासों के कारण देश के 25 करोड़ लोग 10 साल में गरीब के बाहर निकल पाए है. कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाईं, उसे भाजपा ने साकार करके दिखाया. कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही कमीशन के चक्कर में रही. एनडीए सरकार मिशन के लिए है. राम मंदिर हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं बल्कि मिशन था. इस बार राम नवमी पर हमारे श्रीराम टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे.
तीन तलाक का कानून लाकर मुस्लिम समुदाय को बचाया :जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कहते हुए पीएम ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वह सारे एकत्रित कर विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. आज हर हिदुंस्तानी कहता है कि नीयत सही तो नतीजे सही. हमने तीन तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत दी. कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी होती है, किसी की बहन होती है, जब वे बेटी की शादी कर ससुराल भेजते हैं तो उन्हें चिंता होती है कि पति ने तीन तलाक दे दे तो क्या होगा. हमने तीन तलाक का कानून लाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को बचा लिया.
हर राज्य में बनेगा एकता मॉल :पीएम ने कहा कि आने वाली कई सदियों तक ये मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी. यहां की जो लकड़ी की नक्काशी है, योगी जी हों या मोदी, आपका ज्ञान है. हम बार-बार बोलते हैं वोकल फार लोकल है. इसलिए एक जिला उत्पाद योजना लेकर आए. हर राज्य में एकता मॉल बनेगा. वहां हर जिले के सामान बिकेंगे. भाजपा ने अपराधियों व दंगाइयों को काबू किया. इससे निवेश के लिए भी अच्छा माहौल बना. पिछले 10 साल से हमारी सरकार किसान भाइयों के लिए काम कर रही है.