दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांचवें चरण में 62 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, मतदान करने में महिला वोटर्स आगे - lok sabha Election 2024

lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीत चुके हैं. चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है महिला वोटर आगे आ रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर मतदान के लिए आगे आईं.

lok sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

By PTI

Published : May 23, 2024, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि 20 मई को हुए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत अब 62.2 प्रतिशत हो गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. चुनाव आयोग के एक बयान के अनुसार, 61.48 प्रतिशत पंजीकृत पुरुष मतदाता और 63 प्रतिशत महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे.

चरण 5 में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. यहां 4.69 करोड़ पुरुषों, 4.26 करोड़ महिलाओं और 5409 थर्ड जेंडर सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे. बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही.

बिहार-झारखंड में महिला मतदाताओं में दिखा जोश :बिहार और झारखंड में पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत का अंतर बहुत अधिक था. बिहार में जहां पुरुष मतदान 52.42 फीसदी था, वहीं महिला मतदान 61.58 फीसदी था. इसी तरह, झारखंड में पुरुष मतदान 58.08 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि महिला मतदान 68.65 प्रतिशत था. पश्चिम बंगाल में थर्ड जेंडर में पंजीकृत अधिकतम 38.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

चुनाव आयोग ने कहा कि ओडिशा में कंधमाल संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर गुरुवार को पुनर्मतदान के बाद डेटा अपडेट होने के बाद आंकड़े बदल सकते हैं.

2019 के चुनाव से तुलना :2019 के चुनावों से तुलना करें तो पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ था. उस दौरान 64.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव आयोग के अनुसार, चौथे चरण में मतदान प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा 65.68 फीसदी रहा. 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था. 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था. पोल पैनल ने कहा है कि अंतिम मतदान प्रतिशत, परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा, डाक मतपत्रों की गिनती और इसे कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें

मतदान के बाद वोटों का लेखा-जोखा किसके पास, क्या है फॉर्म 17-सी जिस पर मचा बवाल, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details