उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पांचवां चरण वोटिंग Live; यूपी की 14 सीट पर 6 बजे तक 57.98 फीसदी मतदान, बाराबंकी में सबसे ज्यादा, गोंदा में सबसे कम वोटिंग - UP 14 SEAT VOTING Updates

UP 14 SEAT VOTING UPDATE
UP 14 SEAT VOTING UPDATE

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 9:47 AM IST

Updated : May 20, 2024, 8:37 PM IST

20:36 May 20

यूपी की 14 सीटों पर 6 बजे तक कितना हुआ मतदान.

बाराबंकी में सबसे ज्यादा, गोंदा में सबसे कम वोटिंग

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर छह बजे तक 57.98 फीसद मतदान हुआ है. मोहनलालगंज में 62.72, लखनऊ में 52.23, रायबरेली में 58.04, अमेठी में 54.40, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशाम्बी में 52.79, बाराबंकी में 67.10, फैजाबाद में 59.10, कैसरगंज में 55.68, गोंडा में 51.64 फीसद मतदान हुआ. बाराबंकी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. यहां पर झूमकर वोटर निकला और मतदान किया. वहीं गोंडा में सबसे कम मतदान हुआ. गोंडा और यूपी की राजधानी लखनऊ में वोटर सुस्त रहे.

17:49 May 20

यूपी की 14 सीटों पर 5 बजे तक मतदान

बाराबंकी में सबसे ज्यादा वोटिंग, लखनऊ में सबसे कम

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहै. शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80 फीसद मतदान हो चुका है. बात करें अलग-अलग सीटों की तो अमेठी में 52.68, बांदा में 57.38, बाराबंकी में 64.86, फैजाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोंडा में 50.21, हमीरपुर में 57.83, जालौन में 53.73, झांसी में 61.18, कैसरगंज में 53.92, कौशांबी में 50.65, लखनऊ में 49.88, मोहनलालगंज में 60.10, रायबरेली में 56.26 फीसद लोगों ने 5 बजे तक मतदान किया है. देखा जाए तो बाराबंकी में बंपर वोटिंग हो रही है. यहां 14 सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे कम 49.88 फीसद लोग ही वोट डालने के लिए बाहर निकले.

16:38 May 20

यूपी की 14 सीटों पर कितना हुआ मतदान

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 47.55 फीसद हुआ मतदान

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 47.55% लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08%, बाराबंकी में 55.35%, फैजाबाद में 48.66%, फतेहपुर में 47.25%, गोंडा में 43.23%, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22%, झांसी में 52.53%, कैसरगंज में 46.01%, कौशांबी में 43.01%, लखनऊ में 41.90%, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी लोकसभा सीट पर हुआ है.

13:39 May 20

UP 14 SEAT VOTING UPDATE

पांचवां चरण वोटिंग Live Updates; यूपी में दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी में 38.21, बांदा में 40.20, बाराबंकी में 44.77, फैजाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39.85, गोंडा में 36.67, हमीरपुर में 40.71, जालौन में 39.50, झांसी में 43.61, कैसरगंज में 38.50, कौशांबी में 36.25, लखनऊ में 33.50, मोहनलालगंज में 41.43 और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:43 May 20

UP 14 SEAT VOTING UPDATE

पांचवां चरण वोटिंग Live Updates; यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान

लखनऊ :आज यूपी की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट पर वोटिंग चल रही है. सुबह 11 बजे तक कुल 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ.

मोहनलाल गंज में 28.52, लखनऊ में 22.11, रायबरेली में 28.10, अमेठी में 27.20, जालौन में 26.97, झांसी में 29.82, हमीरपुर में 28.24, बांदा में 29.25, फतेहपुर में 28.54, कौशांबी में 26.12, बाराबंकी में 30.60, फैजाबाद में 29.05, कैसरगंज में 27.92, गोंडा में 26.68 प्रतिशत मतदान हुआ.

08:56 May 20

सभी सीटों का मतदान प्रतिशत.

यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान

लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज यूपी की 14 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट पर शांतिपूर्ण वोटिंह हो रही है. कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी से वोटरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह 9 बजे तक 14 सीटों पर कुल 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ.

मोहनलाल गंज में 13.86, लखनऊ में 10.39, रायबरेली में 13.07, अमेठी में 13.45, जालौन में 12.80, झांसी में 14.26, हमीरपुर में 13.61, बांदा में 14.57, फतेहपुर में 14.28, कौशांबी में 10.49, बाराबंकी में 12.73, फैजाबाद में 14.00, कैसरगंज में 13.07 और गोंडा में 9.55 प्रतिशत मतदान हुआ.

सूबे की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण में कुल 2,71,36,363 (2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363) वोटर 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी हैं. वहीं मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या मोहनलालगंज (अजा) जबकि सबसे कम वोटर बांदा लोकसभा सीट पर हैं. इस चरण में कई दिग्गज नेता सियासी मैदान में हैं. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर आदि शामिल हैं.

Last Updated : May 20, 2024, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details