यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत मतदान
लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज यूपी की 14 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट पर शांतिपूर्ण वोटिंह हो रही है. कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी से वोटरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह 9 बजे तक 14 सीटों पर कुल 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ.
मोहनलाल गंज में 13.86, लखनऊ में 10.39, रायबरेली में 13.07, अमेठी में 13.45, जालौन में 12.80, झांसी में 14.26, हमीरपुर में 13.61, बांदा में 14.57, फतेहपुर में 14.28, कौशांबी में 10.49, बाराबंकी में 12.73, फैजाबाद में 14.00, कैसरगंज में 13.07 और गोंडा में 9.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
सूबे की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण में कुल 2,71,36,363 (2 करोड़ 71 लाख 36 हजार 363) वोटर 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी हैं. वहीं मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या मोहनलालगंज (अजा) जबकि सबसे कम वोटर बांदा लोकसभा सीट पर हैं. इस चरण में कई दिग्गज नेता सियासी मैदान में हैं. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर आदि शामिल हैं.