''मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तो कांग्रेस की वजह से हैं, क्या हमने 55 सालों में किसी का मंगलसूत्र छीना, ED और IT का दुरुपयोग किया'': खड़गे - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
जांजगीर चांपा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा की. खड़गे ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो कांग्रेस की वजह से हैं. भाजपा का लक्ष्य गरीब लोगों के अधिकार छीनने के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का है. खड़गे ने यह सवाल भी उठाया कि ''हमने 55 साल तक शासन किया लेकिन क्या हमने किसी का 'मंगलसूत्र' छीना, लोगों को जेल में डालने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया?''
जांजगीर चांपा:शिवकुमार डहरिया के प्रचार के लिए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चांपा पहुंचे. खड़गे ने अपने चुनावी भाषण में बीजेपी और पीएम मोदी को जमकर कोसा. खड़गे ने कहा कि ''बीजेपी के लोग किसी मुगालते में नहीं रहें. मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री हैं तो ये कांग्रेस की देन है. इस देश में कांग्रेस की 55 सालों तक सरकार रही. हमने देश को मजबूत और ताकतवर बनाया. संविधान को ताकत दी. देश को आजादी दिलाने से लेकर देश को खड़ा करने में कांग्रेस ने अपना खून पसीना लगाया. देश में लोकतंत्र की जड़ें हमने मजबूत की. आज उसी लोकतंत्र की बदौलत मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री बने''.
'मोदी रहे तो देश बर्बाद हो जाएगा': बीजेपी और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए खड़गे बोले कि ''पांच साल और अगर मोदी जी देश की सत्ता पर काबिज रहे तो देश बर्बाद हो जाएगा. बीजेपी का नारा है कि सबका साथ सबका विश्वास. इस सरकार पर अब किसी को विश्वास नहीं रहा. कोविड के नाम पर देश को बीजेपी और मोदी ने लूटा. कोविड के वक्त जितने भी लोगों ने इंजेक्शन लिया उसके बाद हर्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. बीजेपी के इसपर नेता कुछ भी नहीं बोलते. देश में अब हर सामान पर जीएसटी लग रहा है. किसानों के ट्रैक्टर पर भी टैक्स लगा रहे हैं. खाद पर भी टैक्स लगा रहे हैं. देश में ये पहले बहादुर प्रधानमंत्री निकले जो गरीबों को कुचल रहे हैं''.
'55 सालों में हमने देश को खड़ा किया':बीजेपी के नारे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसा. खड़गे ने कहा कि ''मोदी हैं तो मुमकिन है ये बीजेपी के लोग कहते हैं. ये बात सच है. ईडी से कहकर अरेस्ट करवा सकते हैं. झूठी जांच कराकर फंसा सकते हैं. हमने 55 सालों तक राज किया. क्या किसी का 'मंगलसूत्र' छीना. किसी को झूठी जांच में फंसाया. बीजेपी के नेता अगर आपके पास आएं तो आप पूछो कि हमने जो 55 सालों में किया उसमें आपका क्या योगदान है. आपने क्या बनाया. मनरेगा का काम हमने बढ़ाया. मजदूरों को प्रतिदिन 400 रुपए देने की स्कीम लेकर आए. हम इस देश में रहने वाले सभी गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा की स्कीम लाए. मोदी जी कहते हैं हमने किया. भूपेश बघेल और गहलोत जी ने गरीबों के लिए खूब काम किया. अहमदाबाद और गुजरात में जो काम नहीं हुआ. हमारे कांग्रेस ने जहां सरकार रही वहां किया. मोदी जी कहते हैं 56 इंच की छाती है, मैं कहता हूं कि 56 इंच की छाती से क्या लेना देना. हमें तो अपने काम से लेना देना है, वो करके दिखाओ. मोदी कहते हैं ये मोदी की गारंटी है. मैं कहता हूं आपकी पार्टी की क्या गारंटी है ये तो बताएं. हम तो कहते हैं कांग्रेस की गारंटी है. हम जब सत्ता में आएंगे तो जाति जनगणना कराएंगे. मोदी जी की बस एक गारंटी पक्की है. जो वो कहते हैं वो बिल्कुल नहीं करते हैं''.
हमने किसी का मंगलसूत्र नहीं छीना
'मोदी जी घबरा गए हैं':दो चरणों में मतदान के ट्रेंड को लेकर भी खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा. खड़गे ने कहा कि ''मैं जहां कहीं भी जाता हूं, लोगों से बात करता हूं. सब लोग कहते हैं दोनों चरणों में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने वाला है. मोदी जी अब छटपटा रहे हैं. दो चरणों के चुनाव के बाद उनको पता चल गया है कि वो हार रहे हैं. इसलिए वो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. पंडित नेहरु, इंदिरा जी, लाल बहादुर शास्त्री और राजीव गांधी जी से अपनी तुलना मोदी क्यों करते हैं. कांग्रेस ने डैम बनाए, पब्लिक सेक्टर का जाल खड़ा किया, देश को आजादी दिलाई आपने क्या किया. मोदी जी ने बस एक काम किया जुमले बनाए और जनता को पेश किए. जुमलों से पेट नहीं भरता काम चाहिए''.
''कांग्रेस पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है इसलिए मोदी 'मंगलसूत्र' और 'मटन चिकन' तक पर बयान दे रहे हैं. गरीबों के बच्चे हमेशा ज्यादा होते हैं. मेरे भी पांच बच्चे हैं. बच्चों की संख्या पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. राहुल जी इतना पैदल चले क्या किसी ने इतना रास्ता तय किया. आजादी के वक्त भी ये लोग कहीं दिखाई नहीं दिए. ब्रिटिशों के साथ रहे. आजादी की लड़ाई में इनका कोई योगदान नहीं रहा. कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई. देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया. संविधान की रक्षा की. हमने तमाम वो काम किए जिसकी बदौलत आज मोदी जी प्रधानमंत्री हैं''.- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
'कमल मुरझा सकता है हाथ नहीं': कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''देश को तोड़ने वाले लोग बुरी बातें करते हैं. कमल का फूल अगर तोड़ दिया जाए तो शाम तक सूख जाता है. ये हाथ हमेशा साथ रहता है. हाथ को ही वोट देना. शिव के लिए वोट मांगने आया हूं मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन यानि शिव है. हमें धर्म की बातों पर नहीं जाना चाहिए. नहीं धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाना चाहिए. हम जो पांच गारंटी लेकर आए हैं उससे देश और गरीब जनता दोनों का भला होगा. आज संविधान खतरे में है. अगर आप संविधान को नहीं बचाएंगे तो आप खतरे में पड़ जाएंगे. जबतक मोदी भाग नहीं जाते तबतक गरीबों का भला नहीं होने वाला है''.
जांजगीर चांपा में होगा जोरदार मुकाबला:जांजगीर चांपा में इस बार कांटे की टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाली है. बीजेपी ने इस सीट से कमलेश जांगड़े को मैदान में उतारा है. कमलेश जांगड़े युवा महिला नेत्री हैं बीजेपी की जुझारु नेताओं में उनकी गिनती होती है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को उतारा है. शिव कुमार डहरिया पिछली सरकार में मंत्री रहे थे. विधानसभा चुनाव में वो हार गए. बावजूद इसके पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए लोकसभा का टिकट दिया.