नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सोमवार को 5वें चरण का मतदान जारी है. आज आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर की बारामूला और लद्दाख सीट पर मतदान हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे.
प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने भी चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बारामूला लोकसभा क्षेत्र स्थित जगती टाउनशिप में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में प्रवासी कश्मीरी पंडितो ने वोट डाला.
'हमारे वोट की भी वैल्यू है'
इस मौके पर वोट डालने आए जम्मू के एक प्रवासी कश्मीरी पंडित सुनील ने कहा कि 1990 के बाद से हमारा वोट किसी काम का नहीं था, लेकिन आज ऐसा लग रहा है कि हमारे वोट की भी वैल्यू है. जिस तरह से हमने 34 साल निर्वासन में गुजारा है, हमारा वोट उस निर्वासन के समाधान में एक योगदान की तरह लग रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हमारा अगला मतदान हमारी मातृभूमि में होगा, इस बार कश्मीरी पंडितों को दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए.' साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.