दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैं लगातार सात बार भाजपा को चुनाव जिता सकता हूं : पीएम मोदी - Lok Sabha Election

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो वह चंद्रयान-3 के टच डाउन प्वाइंट गांधी परिवार के नाम पर रखती.

PM Modi
पीएम मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:कई चुनाव विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मौजूदा लोकसभा चुनाव आसानी से जीत जाएगी और लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. ऐसे में अगर चुनाव विश्लेषक की भविष्यवाणी 4 जून को सही साबित होती है, तो बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

इस विषय पर पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके बीच तुलना इस बात पर होनी चाहिए कि 2014 के बाद से उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने कितनी प्रगति की है?

पीएम मोदी कितनी बार जीत सकते हैं चुनाव?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि चूंकि उनको भारत के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद मिला है, इसलिए वह बीजेपी के लिए सात बार लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा, 'मोदी तीन बार, पांच बार या सात बार भी जीत सकता है. मेरे साथ भारत के 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद है इसलिए यह चलता रहेगा.'

कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्होंने 1947 से 1964 तक देश की सत्ता संभाली. उन्होंने कांग्रेस को लगातार तीन आम चुनावों में जीत दिलाई. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर वे सत्ता में होते तो चंद्रयान-3 के टच डाउन प्वाइंट का नाम शिव शक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि गांधी परिवार के नाम पर रखते.

2019 लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत
2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 303 लोकसभा सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की थी. जो कांग्रेस के बाद किसी भी पार्टी द्वारा हासिल की गई सीटों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं, पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 350 का आंकड़ा पार कर चुका है.

वहीं, 2024 में पीएम मोदी और बीजेपी ने गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है. इस बीच तीन प्रमुख चुनाव विशेषज्ञों ने भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है. इनमें प्रशांत किशोर, योगेन्द्र यादव और इयान ब्रेमर शामिल हैं. हालांकि, इनमें से किसी को भी बीजेपी के 400 पार का टारगेट हासिल करने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें-अब तो योगेंद्र यादव ने भी मान लिया, लौटेगी भाजपा सरकार : प्रशांत किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details