राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अब 13 सीटों पर संग्राम, मोदी-योगी-शाह की तिकड़ी का थार में होगा इम्तिहान, जानें किन सीटों पर फोकस - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पहले चरण के बाद अब राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर प्रचार ओर ज्यादा गति पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे भी तेज हो गए. आज मरुधरा के रण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में अलग - अलग जगह जनसभा को संबोधित कर चुनाव को धार देंगे. वहीं पीएम मोदी कल राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.

दूसरे फेज के लिए प्रचार
दूसरे फेज के लिए प्रचार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 12:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनाव के दूसरे चरण को लेकर भाजपा नेताओं के फिर दौरे शुरू हो रहे हैं. 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव होना है. इससे पहले भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस एक कदम आगे चलते हुए केंद्रीय नेताओं की फ़ौज को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह भीलवाड़ा और कोटा में तो , वहीं योगी चितौड़, राजसमंद और जोधपुर में चुनाव को धार देंगे, जबकि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 अप्रैल बांसवाड़ा और भीनमाल में चुनावी सभा करेंगे.

शाह का का कार्यक्रम :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय मरुधरा दौरे पर है. शाह आज भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प महासभा को सम्बोधित किया. रैली में जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली सहित भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र हजारों कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए. शक्करगढ़ के खेल मैदान में शाह की चुनावी सभा हुई. जनसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, लोकसभा के सह प्रभारी गजपाल सिंह सहित भाजपा नेता मौजूद रहे. इसके बाद गृहमंत्री शाह का कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निंबाहेड़ा में गरजेंगे, डोटासरा कल भरेंगे हुंकार - Lok Sabha Elections 2024

योगी तीन लोकसभा सीटों में :वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. योगी का पहला कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और चितौड़ से लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी के क्षेत्र में है, योगी आदित्यनाथ दोपहर 12.45 बजे निंबाहेड़ा में जोशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. माल गोदाम से शेखावत सर्किल तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वह भीम के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.20 बजे जोधपुर में रोड शो योगी आदित्यनाथ करेंगे. जोधपुर में योगी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रॉड शो के जरिये वोट मांगेंगे. वहीं शाह और योगी के बाद अगले दिन यानी 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भीनमाल में जनसभा करेंगे. इसके बाद बांसवाड़ा में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे.

Last Updated : Apr 20, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details