दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुाव समिती की बैठक हुई. हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने पर बैठक में चर्चा हुई. लेकिन इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मोहर नहीं लग पाई. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के किसी अन्य कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते हरियाणा के उम्मीदवारों पर डीटेल से मंथन नहीं हो पाया.
'अगली बैठक में फाइनल होंगे नाम': हालांकि बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के पैनल को दिया गया. बैठक में सुझाव दिया गया कि इसको हम शॉर्ट लिस्ट कर लें. उन्होंने कहा कि कई जगह पर पैनल था तो हमें कहा गया कि सिंगल नाम लेकर आ जाओ. अगली बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो जाएगा.
प्लानिंग से बन रही है लिस्ट: उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद कोई भी नाम जारी नहीं किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि टाइपिंग की गलती से पैनल के नाम लिस्ट में रह गए थे. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग एक-एक करके इसको फाइनल करें. क्या कहीं कोई उम्मीदवारों को लेकर पेच फंसा है? इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी पेच नहीं फसा है. हम चाहते हैं कि हम 36 बीरादरी के हिसाब से हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट बने. उसके हिसाब से लिस्ट तैयार करना और जीत की संभावना के हिसाब से उम्मीदवार देना उसके लिए हमें बहुत ही परामर्श करना पड़ता है. हमें इसकी जल्दी नहीं है क्योंकि हमारा चुनाव छठे चरण में है.
सैलजा का नाम है आगे: सूत्रों की मानें तो अंबाला और सिरसा सीट पर कुमारी सैलजा का नाम सबसे आगे चल रहा है. यानी कुमारी सैलजा पार्टी की उम्मीदवार होंगी. बस सीट का नाम फाइनल होना बाकि है. हालांकि बताया जा रहा है कि सैलजा को किस सीट पर लड़ना है या उन पर छोड़ दिया गया है. हालांकि सिरसा सीट पर जरनैल सिंह रोडी और शीशपाल खेरवार का भी नाम शामिल है.
रोहतक से होंगे दीपेंद्र हुड्डा!: सूत्रों के मुताबिक रोहतक सीट को लेकर भी स्थिति बिल्कुल साफ है. यहां पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी. इसके साथ ही हिसार सीट पर क्या बिजेंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन यह देखना भी दिलचस्प होगा. हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश का भी नाम चल रहा है.