दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेरवानी पहन, सेहरा बांधकर मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हुई. इस दौरान शादी की पोशाक पहने एक दूल्हा वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा.

groom
वोटिंग करने पहुंचा दूल्हा (ANI)

By ANI

Published : May 13, 2024, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को चौथे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस दौरान 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीट पर वोट डाले गए. आज जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. इतना ही नहीं शादी की पोशाक पहने एक दूल्हा भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा.

वोट डालने के बाद दूल्हे ने कहा कि उसने अपनी शादी के बावजूद मतदान करना चुना, क्योंकि यह नागरिकों का संविधानिक अधिकार है. एएनआई से बात करते हुए, दूल्हे ने कहा, 'आज मैंने वोट दिया है, क्योंकि संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है. मैंने उम्मीदवारों को चुनने के लिए अपना वोट डाला क्योंकि वे हमारे लिए नीतियां बनाते हैं, वे देश चलाते हैं.'

उन्होंने कहा कि कंगन के मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नुजहत कुरैशी ने चुनाव करवाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैंने अपना वोट नहीं डाला, तो यह ठीक नहीं होगा.

पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच मुकाबला
बता दें कि श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी से है. इस सीट का प्रतिनिधित्व अब्दुल्ला परिवार तीन पीढ़ियों से कर रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पहली बार चुनाव
इंडिया अलायंस में शामिल होने के बावजूद पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में पांच चरण में होंगे चुनाव
2019 के चुनावों में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में तीन सीटें जीतीं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शेष तीन सीटें जीती थीं. 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले सात चरणों में हो रहे हैं. वहीं, जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी को फिरोजपुर वापस लाएंगे', जानिए ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details