दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान संपन्न, बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voter Turnout: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. इस चरण में आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटों पर और ओडिशा में विधानसभा की 28 सीटों पर भी चुनाव हुआ.

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voter Turnout
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न. (फोटो- ECI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 7:37 PM IST

हैदराबाद :लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समोवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1,717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर औसत 63.04 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.94 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीट और ओडिशा में विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हुआ.

महाराष्ट्र में एक पिंक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही का निशान दिखातीं महिला मतदाता (फोटो- ECI)

शाम 8 बजे तक राज्यों में मतदान प्रतिशत

राज्य सीट संख्या मतदान प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 25 68.20
बिहार 5 55.92
जम्मू-कश्मीर 1 36.88
झारखंड 4 64.30
मध्य प्रदेश 8 69.16
महाराष्ट्र 11 52.93
ओडिशा 4 64.23
तेलंगाना 17 61.59
उत्तर प्रदेश 13 58.02
पश्चिम बंगाल 8 76.02

पांच केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
चौथे चरण में मोदी सरकार के पांच मंत्री- गिरिराज सिंह (बेगूसराय), अजय मिश्रा टेनी (खीरी), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), नित्यानंद राय (उजियारपुर) और अर्जुन मंडा (खूंटी) समेत यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज), एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल), पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (बहरामपुर), माधवी लता (हैदराबाद), वाईएस शर्मिला (कडपा), महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर) जैसे दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है.

ओडिशा में तीन चुनाव अधिकारी निलंबित
ओडिशा के गंजाम जिले में मतदान के दौरान ड्यूटी में लापरवाही की वजह से तीन चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस को 'कर्तव्य में गंभीर लापरवाही' के लिए तीन में से दो अधिकारियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 193 के पीठासीन अधिकारी को निलंबित किया गया है. वहीं छत्रपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 27 और 163 के पीठासीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है और पुलिस को दोनों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

चार चरणों के सूरत समेत 380 सीटों पर चुनाव संपन्न
अब तक चार चरणों में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 380 पर चुनाव पूरा हो गया है. इसमें गुजरात की सूरत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से भाजपा निर्विरोध विजयी हुई है. पहले चरण में 102, दूसरे में 88 और तीसरे में 93 सीटों पर मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें-क्या कोई उम्मीदवार वोटर की पहचान के लिए बुर्का उठा सकता है, जानें क्या है नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details