लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया 13 लोकसभा सीटों पर पूरी हो गई. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने का दावा किया है. शाम 6:00 बजे तक हुए मतदान की जानकारी आयोग की तरफ से साझा की गई है. जिसके अनुसार 13 सीटों पर 58.09 फीसद मतदान हुआ है.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों शाहजहॉपुर (अ0जा0), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर सायं 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव संभव है, जिसे वोटर टर्नआउट एप पर देखा जा सकता है.
कानपुर में सबसे कम मतदानः मुख्य निर्वाचन अधिकारीउन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान खीरी में 64.73 और सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ है. इसके अलावा धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 61.91, कन्नौज में 61, शाहजहांपुर में 53.24, उन्नाव में 55.44, फर्रुखाबाद में 58.95, मिश्रिख में 55.79, इटावा में 56.38, बहराइच में 57.45 , अकबरपुर में 57.66, हरदोई में 57.57 और ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2019 में इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. उन्होंने बताया कि इस बार इन 13 में से 5-6 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें अकबरपुर 55.22, बहराइच 55.97, धौरहरा 62.72, इटावा 54.35, फर्रुखाबाद 56.93, हरदोई 55.73, कन्नौज 59.05, कानपुर 50.91, खीरी 62.75, मिश्रिख 54.37, शाहजहांपुर 51.52, सीतापुर 60.90 और उन्नाव में 53.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर 3:00बजे तक उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 48.41% मतदान दर्ज हुआ है. जिसमें अकबरपुर में 46.36, बहराइच 49.10, धौरहरा 54.05, इटावा 46.19, फर्रुखाबाद 49.17, हरदोई 47.99, कन्नौज 51.73, कानपुर 41.44, खीरी 53.87, मिश्रिख 47.01, शाहजहांपुर 44.21, सीतापुर 52.87 और उन्नाव में 46.56 फीसद मतदान हुआ है. वहीं, ददरौल विधानसभा उपचुनाव में 3 बजे तक 47.58 फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर 1 बजे तक कुल 39.98 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें शाहजहांपुर 36.34, खीरी 43.31, धौरहरा 43.25, सीतापुर 42.65, हरदोई 39.45, मिश्रिख 38.94, उन्नाव 38.69, फर्रुखाबाद में 40.39, इटावा 37.68, कन्नौज 43.14, कानपुर 33.84, अकबरबुर 38.20, बहराइच 40.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक अकबरपुर में 25.60, बहराइच में 28.63, धौरहरा में 29.79, इटावा में 24.68, फर्रुखाबाद में 27.88, हरदोई में 27.12, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, खीरी में 29.20, मिश्रिख में 27.03, शाहजहांपुर में 25.05, सीतापुर में 29.29 और उन्नाव में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल मतदान 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 9 बजे तक बहराइच में 14.04 , धौरहरा में 13.96, इटावा में 7.06, फर्रुखाबाद में 13.15, हरदोई में 13.17, कन्नौज में 14. 23, कानपुर में 7.84, खीरी में 12.21, मिश्रिख में 12.92, शाहजहांपुर में 5.94, सीतापुर में 14.28, उन्नाव में 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इनमें 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
उन्नाव लोकसभा सीट पर कुल 23,41,740 वोटर हैं. यहां से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडेय बसपा चुनावी मैदान में हैं.
इटावा लोकसभा सीट पर कुल 18,27,781 मतदाता है. यहां से 7 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. इनमें भाजपा से डॉ. रामशंकर कठेरिया, सपा से जितेंद्र दोहरे और बसपा से सारिका सिंह शामिल हैं.