दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान, 30 अप्रैल को वोटिंग - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Manipur repolling at 6 polling stations: चुनाव आयोग ने मणिपुर में एक बार फिर 6 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को रद्द कर दिया. इन 6 मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान होगा.

Manipur repolling at 6 polling stations (photo ANI)
मणिपुर में 6 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (फोटो एएनआई)

By ANI

Published : Apr 28, 2024, 7:49 AM IST

इम्फाल : चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया और 30 अप्रैल को इन केंद्रों पर नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की. मणिपुर में यह दूसरी बार मतदान रद्द किया गया है. चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत 26 अप्रैल को बाहरी मणिपुर (ST) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सूचीबद्ध 6 मतदान केंद्रों के मतदान रद्द कर दिए गए.

आधिकारिक बयान में कहा गया, 'रद्द किए गए मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान 30 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मणिपुर में 2024 लोकसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया क्योंकि राज्य के बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 13 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में वोट डाले गए.

इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आने के बाद 22 अप्रैल को आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. अगले दौर का मतदान 7 मई में होगा. वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण का चुनाव कुछ एक घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-असम, मणिपुर, त्रिपुरा और प. बंगाल में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सबसे पीछे - Lok Sabha Polls 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details