नई दिल्ली : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शनिवार को दिल्ली मुख्यालय पर हुई. सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग समेत कई नेता शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित सीटों रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को भी बैठक के लिए बुलाया गया था.
इस बात की भी जोरदार चर्चा है कि वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट हार गए थे. ईरानी मौजूदा चुनाव में भी अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हैं.