छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा - Congress announces candidates

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में छत्तीसगढ़ की चार सीटों और तमिलनाडु की एक सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ में चार सीटें बिलासपुर, कांकेर, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर लोकसभा के कैंडिडेट्स की घोषणा कांग्रेस ने की है.

CONGRESS ANNOUNCES CANDIDATES
कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 10:20 PM IST

देवेंद्र यादव ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में चार लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ के लिए तीसरी और पूरे भारत में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में सरगुजा से शशि सिंह को टिकट दिया गया है. रायगढ़ से मेनका देवी सिंह को मैदान में उतारा गया है. जबकि बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव पर पार्टी ने भरोसा जताया है. कांकेर से बिरेश ठाकुर को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इस तरह छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस ने कर दिया है.

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट: जानिए किसे कहां से मिली टिकट

  1. रायगढ़ से मेनका देवी सिंह
  2. बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव
  3. कांकेर से बिरेश ठाकुर
  4. सरगुजा से शशि सिंह

कौन हैंं सरगुजा की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह: शशि सिंह छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. शशि सिंह वर्तमान में युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं और सूरजपुर जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य हैं. वे जिला पंचायत में सभापति भी हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शशि सिंह बेहद एक्टिव रहीं और इस यात्रा में वो राहुल गांधी के बेहद करीब देखीं गई थी.

सरगुजा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह

राहुल गांधी की करीबी हैं शशि सिंह: शशि सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन 100 युवाओं में शामिल थीं जो 3500 किलोमीटर की यात्रा में साथ चले थे. शशि युवा आदिवासी नेत्री के रूप में सरगुजा में चर्चित हो चुकी हैं. सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं. लंबे समय से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनको टिकट मिलने के कयास लगा रहे थे. शशि सिंह मुखर युवा आदिवासी नेत्री के रूप में जानी जाती हैं. इनके पिता स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह प्रेम नगर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार में अजीत जोगी कैबिनेट में मंत्री थे. उनके निधन के बाद राजनीतिक विरासत को शशि सिंह संभाल रहीं हैं.

देवेंद्र यादव ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार: बिलासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि "वह बिलासपुर की आवाज बनेंगे और बिलासपुर के साथ जो अन्याय हुआ है उसे उठाने का काम करेंगे. उन्होंने बिलासपुर से छल और धोखा करने का आरोप मौजूदा मोदी सरकार पर लगाया है. दुर्ग से ज्यादा नेताओं को टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि यह तो शीर्ष नेतृत्व का फैसला है."

कौन हैं देवेंद्र यादव: देवेंद्र यादव मौजूदा समय में भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक हैं. यह साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर कांग्रेस विधायक बने थे. राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भी देवेंद्र यादव रह चुके हैं. उन्हें भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किसे मिला था टिकट: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. इस सीट पर रेस में आगे चल रहे पीसीसी चीफ दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को टिकट दिया गया. कवासी लखमा मौजूदा दौर में कोंटा से कांग्रेस के विधायक हैं.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों की हुई थी घोषणा: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. जबकि कोरबा से ज्योत्सना महंत को टिकट दिया गया.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट में किसे मिला टिकट

  1. दुर्ग से राजेन्द्र साहू को मिला टिकट
  2. रायपुर से विकास उपाध्याय बने प्रत्याशी
  3. महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को दिया गया टिकट
  4. जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया को मिला मौका
  5. राजनांदगांव से भूपेश बघेल को बनाया गया उम्मीदवार
  6. कोरबा से ज्योत्सना महंत को मिला टिकट

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी - Lok Sabha Elections

जशपुर होली मिलन समारोह से कांग्रेस पर सीएम साय का प्रहार, कवासी लखमा पर कसा तंज, बीजेपी के क्लीन स्वीप का किया दावा

बस्तर लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर कवासी लखमा का दावा, "चुनावी दंगल में जनता दादी को देगी आशीर्वाद"

Last Updated : Mar 26, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details