नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की जा रही टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. देखा जाए तो बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक दूसरे पर आक्रमक हैं. शनिवार को बीजेपी ने पीएम के खिलाफ हो रही बयानबाजियां और राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने को मुद्दा बनाया.
वायनाड से हार रहे राहुल', सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
बीजेपी के नेता और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और उनके नेताओं की स्थिति और भाषा भी गिरती जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल वायनाड में अपनी आसन्न पराजय को देखकर अमेठी को छोड़कर रायबरेली में राजनीतिक शरण लेने के मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि, 'इंदिरा जब सत्ता से बाहर हुईं तो 1980 में एक नारा हुआ करता था, इंदिरा लाओ देश बचाओ. 1997-98 में जब सोनिया को लाया गया तो नारा था सोनिया लाओ कांग्रेस बचाओ...अब राहुल गांधी का नारा है, रायबरेली जाओ सांसदी बचाओ. यानी अब मकसद सिर्फ सीट बचाने का है.'