पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) :झारग्राम से लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू को शनिवार को निशाना बनाया गया. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेटा के पास हमला किए जाने की बात सामने आई है. इसमें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों के एक वर्ग ने टुडू पर उस समय हमला कर दिया जब वह मतदान प्रक्रिया के दौरान गढ़बेटा गए थे. इस दौरान उनपर अंधाधुंध पथराव शुरू करने के साथ हमला कर दिया गया. खबर है कि दो घायल केंद्रीय बल के जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्राणनाथ टुडू की कार का शीशा टूट गया. वहीं उनकी सुरक्षा कर रहे दो केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर से ईंटों से मारने का प्रयास किया गया. साथ ही महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. किसी तरह बीजेपी प्रत्याशी टुडू ने केंद्रीय बलों के साथ भागकर अपनी जान बचाई. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके बूथ एजेंटों को झारग्राम शहर और रोगरा इलाके के कई बूथों पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई. उन्हें जबरन बूथ से हटा दिया गया. टुडू ने कहा कि इस बारे में हम पहले ही अपने जिला अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं.