दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी रैली के दौरान असम मुख्यमंत्री से एक युवा वोटर ने किया बड़ा सवाल, जानें खबर... - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha election 2024 : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को एक चुनावी रैली के दौरान एक युवा मतदाता के सवाल का सामना करना पड़ा. युवक के सवाल पर सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर...

Assam CM Himanta Biswa Sarma Faces Questions from Young Voter
चुनावी रैली के दौरान असम मुख्यमंत्री से एक युवा वोटर ने किया बड़ा सवाल, जानें खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 5:43 PM IST

गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं. तीसरे चरण के मतदान से पहले अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए सीएम सरमा ने आज मुस्लिम बहुल इलाके में चुनावी रैली को संबोधित किया.

गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र के सोनाताल में सीएम सरमा ने भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया. इस दौरान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ने दावा किया कि सोनाताल की जनता भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों ने भी हमारा समर्थन करना शुरू कर दिया है, आगे भी हम निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.

सोनाताल में भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के लिए प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए जनता से एक सवाल पूछा. सीएम ने पूछा कि क्या ईद के दौरान किसी को कोई परेशानी हुई? रोजा के दौरान कोई परेशानी हुई? नमाज पढ़ने में कोई परेशानी हुई? हज के दौरान कोई परेशानी हुई? नहीं! तो फिर मोदी को नापसंद करने की क्या जरूरत है? सीएम ने आगे कहा कि इस बार हमें भाजपा को वोट देने की जरूरत है. हमें चमरिया निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य करने की जरूरत है.

इधर, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाषण के बीच एक युवा मतदाता ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की. युवक का सवाल सभी सुने इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने उसे अपना माइक्रोफोन दे दिया. जिसके बाद युवक ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि क्या आने वाले दिनों में नमाज और अजान बंद हो जाएगा? युवक ने आगे कहा कि अगर कोई ऐसा कहता है कि वे नमाज या अजान बंद कर देंगे, तो इससे हमें दुख होता है. हम हिंदू और मुस्लिम भाई-भाई हैं. क्या हम एक साथ नहीं रह सकते?

युवक के सवालों को सुनने के बाद सीएम सरमा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कौन कहता है कि रोजा रखना बंद करो? क्या कांग्रेस कहती है, या बीजेपी कहती है? कौन कहता है कि अजान या नमाज बंद करों? क्या पिछले 10 साल से नमाज नहीं पढ़ी गई? अजान की आवाजें नहीं सुनी गई? कांग्रेस पार्टी के लोग पिछले 10 साल से एक ही बात क्यों कर रहे हैं मुझे नहीं पता ? इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल किया जाना चाहिए कि वे 10 साल से एक ही बात क्यों कह रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि क्या मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सोनाताल में किसी मुस्लिम को कोई परेशानी हुई है? नहीं ना और मेरा वादा है कि आगे भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

पहले चरण के मतदान के बाद असम सीएम का बड़ा दावा- BJP के खाते में आएंगी पांचों सीटें - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details