कैथल: चुनाव आयोग के ईएनसीओआरई (एनकोर) पोर्टल पर एआरओ की डोमेन आईडी पासवर्ड लीक होने के मामले में शनिवार शाम को राज्यपाल के आदेश पर कैथल एसडीएम एवं एआरओ ब्रह्म प्रकाश को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को मामले के उजागर होने के बाद एआरओ ने 4 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक जूनियर प्रोग्रामर को सस्पेंड किया था.
ये सोची समझी साजिश- डॉ. सुशील गुप्ता: बता दें कि इंडिया गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता शनिवार (6 अप्रैल) को इस मामले को लेकर कैथल पहुंचे थे. उन्होंने कहा "ये घटना देश के निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह है. ये सोची समझी साजिश थी. चुनाव आयोग इस मामले में कड़ा संज्ञान ले. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस पूरे प्रकरण के बारे में शिकायत भी की जाएगी."
आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज: सुशील कुमार गुप्ता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार देर शाम कैथल निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर शिवांग और उसके दोस्त प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन दोनों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार आज (रविवार, 7 अप्रैल को) दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.