कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और उन पर संदेशखाली मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं. संदेशखाली की घटना पर अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा, एक भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, बीजेपी उन्हें उल्टा लटकाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए सालों तक संदेशखाली में धर्म के आधार पर महिलाओं का शोषण किया गया और यह सब उनके ही (टीएमसी) नेताओं ने किया. शाह ने आगे कहा कि, सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
संदेशखाली घटना पर क्या बोले शाह?
नादिया के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि, भ्रष्टाचार के मामले में ममता बनर्जी की सरकार देश में सबसे ऊपर है. वहीं, अयोध्या राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस, तृणमूल और कम्युनिस्टों ने मंदिर नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का भूमिपूजन और मंदिर बनाया गया. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी 10 सालों में गरीबों के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने मोदी के काम को गिनाते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार ने 10 करोड़ गैस कनेक्शन और 14 करोड़ घरों को पानी दिया.