नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया अलायंस ने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में 24-30 सीट जीतने का दावा किया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पूरे घमंडिया गठबंधन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. मेरा स्पष्ट आरोप है कि उन्होंने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से ऐसा किया. ईद पर आपको मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाने में पैसा खर्च करने में कोई समस्या नहीं है, भले ही आप मुस्लिम नहीं हैं, लेकिन हिंदू होते हुए भी आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे क्योंकि आपका मुस्लिम वोट बैंक नाराज हो जाएगा...यह कैसी राजनीति है?'
फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भी पलटवार किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, उन्हें सम्मान दो, पीओके मत मांगो...क्या 130 करोड़ आबादी वाली परमाणु शक्ति भारत किसी से डरकर अपना अधिकार छोड़ देगा? राहुल बाबा को देश को समझाना चाहिए कि उनके गठबंधन के नेता क्या कह रहे हैं.