दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: छत्तीसगढ़, गोवा समेत इन 11 राज्यों में पुरुषों से अधिक महिला वोटर्स, पढ़ें रिपोर्ट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में राजनीति दलों की चुनावी रणनीति में बदलाव दिख रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस चुनाव में महिलाएं मतदान में आगे रहेंगी. इस कारण राजनीतिक दल महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों को अपने घोषणा-पत्र में अहमियत दे रहे हैं.

women voters
महिला मतदाता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 5:14 PM IST

हैदराबाद:लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. भाजपा और कांग्रेस समेत क्षत्रीय दल भी महिला मतदाताओं पर खासा जोर दे रहे हैं. इसकी बड़ी वजह महिला मतदाताओं की संख्या है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 11 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. केरल में सर्वाधिक 51 प्रतिशत महिला वोटर्स हैं.

यही वजह है कि इस बार के चुनाव में राजनीति दलों की चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव दिख रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस लोकसभा चुनाव में महिलाएं मतदान में आगे रहेंगी. इस कारण राजनीतिक दल महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों को अपने घोषणा पत्र में अहमियत दे रहे हैं. साथ ही महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े वादे और घोषणाएं कर रहे हैं.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश) में पुरुषों की तुलना में महिला वोटर्स अधिक हैं.

राज्य महिला वोटर्स पुरुष वोटर्स
तमिलनाडु 3,14,88,251 3,04,68,556
आंध्र प्रदेश 2,07,31,054 2,00,80,321
केरल 1,40,05,236 1,32,39,667
छत्तीसगढ़ 1,03,32,976 1,01,99,467
तेलंगाना 1,65,88,410 1,64,49,364
अरुणाचल प्रदेश 4,49,150 4,39,404
गोवा 6,01,328 5,56,980
मिजोरम 4,41,610 4,19,667
मणिपुर 10,47,690 10,00,527
मेघालय 11,22,218 10,98,717
पुडुचेरी 5,41,505 4,79,932

देश में 47.1 करोड़ महिला मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. आयोग के मुताबिक, 85.3 लाख महिला मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल है.

सर्वाधिक मतदान में ये तीन राज्य आगे
वहीं, चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने और मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कई तरह की मुहिम चलाता है ताकि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके, लेकिन आयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद आजतक लोकसभा चुनाव में 68 प्रतिशत का आंकड़ा छू नहीं पाया है. हालांकि कुछ राज्य चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मतदान के मामले में देश को दिशा दिखा रहे हैं.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज तक जिन 10 लोकसभा सीटों पर सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है, वे सिर्फ तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, असम और नगालैंड में हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक नगालैंड लोकसभा सीट के नाम सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड दर्ज है. 2004 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 91.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का यह रिकॉर्ड आजतक नहीं टूट पाया है.

इसके बाद असम की धुबरी लोकसभा सीट का नंबर आता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 90.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के मामले में पश्चिम बंगाल की तामलुक सीट तीसरे नंबर पर है. यहां 2009 के आम चुनाव में 90.32 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 16 प्रतिशत दागी उम्मीदवार, 450 करोड़पति, कांग्रेस का यह प्रत्याशी सबसे अमीर

Last Updated : Apr 9, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details