हैदराबाद:पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 यात्री घायल हुए थे. इस रेल दुर्घटना ने एक बार फिर लोको पायलटों को लंबे समय तक ड्यूटी के लिए मजबूर करने के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से सांसद शशिकांत सेंथिल ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्रालय को कई पत्र और ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद इस मुद्दे का समाधान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.
सेंथिल ने कहा कि लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) से ओवर ड्यूटी कराना 'जबरन' की जाने वाली गलती है, जिसकी वजह से इस तरह की ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं. रेलवे बोर्ड और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों, खासकर लोको पायलटों की बात नहीं सुन रहे हैं. सेंथिल ने कहा कि लंबे समय से लोको पायलट सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें कानूनी व्यवस्था के तहत आराम का समय दिया जाए. प्रत्येक लोको पायलट को लगातार दो रात्रि ड्यूटी के बाद एक दिन का विश्राम दिया जाता है, जिससे वे अपनी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा को फिर से हासिल करते हैं. लेकिन इन्हें यह अनिवार्य विश्राम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और उनसे लगातार ड्यूटी कराई जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि जिस मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी, उसका लोको-पायलट लगातार चार दिन से ड्यूटी कर रहा था. लोकसभा सांसद ने कहा कि मजबूरी में ड्यूटी करने के कारण ड्राइवर से ऐसी गलतियां होती हैं. यह बहुत दुखद है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं देख रही है और इस मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझ रही है.
लोको-पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं और संगठन दोनों ने कई मंचों पर शिफ्ट के बीच में उचित आराम नहीं करने देने का मुद्दा उठाया है. सेंथिल ने कहा कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) ने कई ज्ञापन सौंपे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने हाल ही में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया है. केरल के एक अन्य मंत्री ने भी मंत्रालय को पत्र लिखा है. कई मंचों से इस मुद्दे को उठाए जाने के बावजूद रेल मंत्रालय ने इस दिशा में सुधार करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई.
कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना से चार दिन पहले 13 जून को रेल मंत्रालय को लिखे पत्र में डॉ. ब्रिटास ने बताया था कि हाल ही में गठित एक उच्च स्तरीय समिति सहित विभिन्न समितियों ने लोकोमोटिव रनिंग स्टाफ की कार्य स्थितियों का अध्ययन किया है और सिफारिश की है कि उन्हें लगातार दो रातों से अधिक समय तक ड्यूटी के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए.