बेगूसराय:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बेगूसराय के रामदीरी भवानंदपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भारत और जम्मू कश्मीर की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की. भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी अनिल मिश्रा ने उन्हें विधिवत संकल्प कराया. उसके बाद वैदिक मंत्रोचार से हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना कराया.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे बेगूसराय: इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. एलजी मनोज सिन्हा ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बताया जाता है कि बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के रामदिरी स्थित हनुमान मंदिर इलाके का प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर है. जिसकी स्थापना 1938 के आसपास हुई थी.
"यह मन्दिर सिद्ध स्थान है. जहां कोई भी निराश नहीं होता है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी देश और जम्मू काश्मीर की अमन चैन की दुआ मांगी."- कृति नंदन सिंह, ग्रामीण
"यह हनुमान का मंदिर काफी पुराना है. इसका विस्तार 1970 में हुआ है.यहां प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं.यहां मांगी गई मन की हर मुराद पूरी होती है."-अनिल मिश्रा,पुजारी
मन की हर मुराद होती है पूरी:मंदिर के पुजारी अनिल मिश्रा ने बताया की यह मंदिर बहुत पुराना है. यहां प्रदेश ही नहीं ही पूरे देश से लोग यहां आ रहे है. यहां मांगी गईं मन की हर मुराद पूरी होती है. मनोज सिन्हा ने भी यहां आकर देश के अमन चैन की मन्नत मांगी. ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई मन की हर मुराद पूरी होती है. इसको लेकर यहां अन्य प्रदेशों के अलावा बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.