चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहबाज भट्टी को ईद की बधाई दी है. पंजाब की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के महासचिव और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया है.
लॉरेस कह रहा ईद मुबारक :बिक्रम सिंह मजीठिया ने जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर किया है, उसमें दिख रहे वीडियो कॉल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भट्टी को ईद मुबारक कहता हुआ सुनाई दे रहा है. भट्टी वीडियो में कह रहा है कि ईद आज पाकिस्तान में नहीं है, दुबई वगैरह में आज हो गई है. पाकिस्तान में कल ईद होगी. लॉरेंस सवाल पूछता है कि क्या वाकई पाकिस्तान में आज ईद नहीं है, इस पर बोलते हुए भट्टी कहता है कि नहीं पाकिस्तान में कल ईद होगी. दूसरे देशों में आज है, यहां कल होगी. इस पर लॉरेंस बिश्नोई कहता है कि ठीक है फिर कल कॉल करूंगा.
"सलाखों के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई आजाद" :बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो के बारे में लिखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि ''पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कर डाला. अब लॉरेंस बिश्नोई ने गुजरात की जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दी, जिससे पता चलता है कि वो सलाखों के पीछे भी आजाद होकर काम कर रहा है. पंजाब जेल से इंटरव्यू देने के बाद पंजाब के सीएम और गृह मंत्री भगवंत मान ने जांच के लिए एक SIT का गठन किया लेकिन जांच में कोई नतीजा अब नहीं निकला. मजीठिया ने लिखा कि लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह गिरोह सलमान खान को धमकाता रहता है. सलमान खान के घर पर हमला करवाता है. उसकी गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए ख़तरा है. ''
सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने का आरोप :आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या और फिरौती समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के अलावा सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने का भी आरोप है.