रायपुर:लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चारों शूटरों की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो गई. रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया. पिछली बार जब शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया था तब पुलिस को पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड मिली थी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चारों शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनने के बाद सभी शूटरों को एक बार फिर से 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया है.
लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया जेल - Lawrence Bishnoi gang - LAWRENCE BISHNOI GANG
लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के पकड़े गए चारों शूटरों की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो गई. रिमांड खत्म होने के बाद शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर फिर से गैंग के शूटरों को जेल भेज दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 2, 2024, 7:45 PM IST
लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल:सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछली बार जो आठ दिनों की रिमांड अवधि पुलिस को कोर्ट से मिली. उस अवधि में पुलिस के सामने शूटरों ने कोई खास जानकारी नहीं उगली. पुलिस की अब कोशिश होगी जो 14 दिनों की रिमांड मिली है इसमें वो पकड़े गए शूटरों से ठोस जानकारी हासिल करे.
कैसे गिरफ्त में आया गैंग:दरअसल बीते दिनों छत्तीसगढ़ खुफिया विभाग को ये जानकारी मिली थी कि लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में छत्तीसगढ़ में एंट्री करने वाले हैं. खुफिया के इनपुट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों शूटरों को धरदबोचा. सूत्रों की मानें तो पुलिस को जरुर कुछ अहम सुराग इससे जुड़े मिले हैं. पुलिस के हाथ सुपारी देने वाले पप्पू सिंह और मलेशिया से गैंग को ऑपरेट कर रहे मयंक सिंह के बीच हुई ईमेल और चैटिंग के कुछ दस्तावेज मिले हैं. हालाकि अभी इस बात की पुष्टि जांच टीम की ओर से नहीं की गई है.
पुलिस खंगाल रही है कॉल डिटेल:सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए एक शूटर रोहित स्वर्णकार के फोन की कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है. करीब डेढ़ महीने पहले सुपारी किलर रोहित रायपुर पहुंचा था और अलग अलग होटलों में अलग अलग पहचान से रुका था. होटलों में रुककर वो टारगेट की रेकी कर रहा था. सूत्रों की मानें तो रोहित के बड़े होटलों में रुकने और वहां से रेकी करने की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. होटल में रुकने के दौरान ही वो बाकी शूटरों के साथ संपर्क में था और वारदात को कब और कैसे अंजाम देना है इसका पूरा मास्टर प्लान तैयार किया था. शूटर टारगेट हिट करता उससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस अब कॉल डिटेल के जरिए ये पता लगा रही है कि उसने बीते डेढ़ महीनों में किससे किससे बात की किससे किससे मुलाकात की.