राजनांदगांव :6 फरवरी के दिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.इस दिन लता मंगेशकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है.लता मंगेशकर को कलाकार और पूरी दुनिया लता दीदी के नाम से भी पुकारती थी.अपने करियर में लता दीदी ने 50 हजार से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए थे. 30 से ज्यादा भाषाओं में गाना गाने वाली अकेली कलाकार लता मंगेशकर ही थीं. भारत के साथ दूसरे देशों में भी लता मंगेशकर की जादुई आवाज लोगों के कानों में रस घोला करती थी.यही वजह रही कि लता मंगेशकर को इंडस्ट्री के बड़े अवॉर्ड्स मिले.
ममता चंद्राकर और लता मंगेशकर एक साथ कई बड़े सम्मान लता दीदी के नाम: देश के बड़े सम्मान में भी लता मंगेशकर का नाम अंकित किया गया. लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया.साथ ही साथ लता मंगेशकर ने 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीते.लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लता मंगेशकर शुरु से ही सिंगर नहीं थी.बल्कि गायकी की दुनिया में आने से पहले वो एक्टिंग के जरिए लोगों के बीच पहुंची.साल 1942 में लता मंगेशकर ने एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. 1942 से लेकर 1948 तक लता मंगेशकर ने कुल 8 फिल्मों में काम किया है.
लता मंगेशकर को दी गई थी डी लिट् की मानद उपाधि छत्तीसगढ़ से लता मंगेशकर का नाता :देश और दुनिया में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर भारत रत्न दिवंगत स्वर्गीय लता मंगेशकर का छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से पुराना नाता रहा है. लता मंगेशकर की नजरों में ये विश्वविद्यालय कला और संगीत का गुरुकुल था. 2 फरवरी 1980 को लता मंगेशकर छत्तीसगढ़ के इस संगीत विश्वविद्यालय में आईं थी.उस दौरान विश्वविद्यालय ने लता मंगेशकर को डी.लिट् की मानद उपाधि से विभूषित किया था. वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति और प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर उस वक्त इस विश्वविद्यालय में शास्त्रीय गायन विषय की छात्रा थीं.
संगीत विश्वविद्यालय की इमारत ममता चंद्राकर ने लता मंगेशकर को परोसा था खाना :लता मंगेशकर के प्रवास के दौरान अतिथियों को छात्र-छात्राओं ने भोजन परोसा था. भोजन परोसने वालों में ममता चंद्राकर भी शामिल थीं. ममता चंद्राकर ने लता जी को कढ़ी परोसा था. स्वरकोकिला ने चाव के साथ कढ़ी चावल का आनंद लिया था. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से अलग होकर अब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया जिला बन गया है. बावजूद इसके संगीत विश्वविद्यालय की रौनक में जरा भी कमी नहीं आई है. आज भी इस यूनिवर्सिटी से ढेरों छात्र संगीत की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं.