लालू यादव का बड़ा दावा (ETV BHARAT) पटना:भले ही चुनाव आयोग पिछले दो चरणों के कमवोटिंग परसेंटेजको लेकर चिंतित है, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का मानना है कि बिहार में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर चुटकी ली और कहा कि पार हो गए हैं और आप लोग 400 पार बोल रहे हैं.
'डर गए हैं पीएम मोदी'- लालू यादव: इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो पूरे देश में लालू जैसा जंगलराज हो जाने के बीजेपी के बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जंगलराज के नाम पर लोगो को भड़काया जा रहा. ये लोग डर गए हैं. डर के चलते लोगों को भड़का रहे हैं. लालू यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप भी लगाया है.
"ये लोग संविधान लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. लोग ये समझ चुके हैं, जनता के जेहन में ये बात बैठ चुकी है."- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले लालू?: मुसलमान आरक्षण पर लालू यादव ने कहा कि रिजर्वेशन तो मुसलमानों को मिलना चाहिए. उन्हें आरक्षण जरूर मिलना चाहिए. बता दें कि हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि वह पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं जाने देंगे. इसके बाद से इस पर सियासत जारी है. अब लालू यादव ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुसलमानों के आरक्षण की वकालत की है.
इसे भी पढ़ें-सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी, कहा- 'एक वोट से लाया जा सकता है बदलाव' - Khagaria Lok Sabha Election