बिहार

bihar

'13 दिनों में 7 रेल दुघर्टनाएं चिंताजनक', हावड़ा मुंबई ट्रेन हादसा को लेकर लालू यादव ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल - Train Accident In Jharkhand

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 30, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 1:48 PM IST

Howrah Mumbai Mail Train Accident: झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा को लेकर लालू यादव ने दुख जताया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाया. कहा कि 13 दिनों के अंदर यह 7वीं घटना है जो चिंताजनक है. पढ़ें पूरी खबर.

लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल
लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की सुरक्षा पर उठाए सवाल (Etv Bharat)

पटनाःझारखंड में रेल हादसे को लेकर लालू यादव ने दुख जताया है. राजद सुप्रीमो ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 13 दिनों के अंदर 7 रेल दुर्घटनाएं हुईं है जो चिंताजनक है. रेल यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

'13 दिनों में 7 रेल दुघर्टनाएं' :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है "13 दिनों में 7 रेल दुर्घटनाएं! नियमित होती रेल दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक है. सरकार ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है. भारतीय रेलवे इतनी असुरक्षित हो चुकी है कि ट्रेनों पर चढ़ने से पहले यात्री प्रार्थना करते हैं कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा ना हो."

दो यात्रियों की मौतः बता दें कि झारखंड में हावड़ा-मुंबई ट्रेन बेपटरी हो गयी. चक्रधरपुर रेल डिवीडजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव में यह घटना हुई. इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 यात्री घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा (ETV Bharat)

घायल को 50 हजार दिया जाएगाः हादसा के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. रेलवे के मुताबिक 80 प्रतिशत यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सभी को बस के माध्यम से चक्रधरपुर स्टेशन भेज दिया गया है. एक स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही है. रेलवे ने घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

झारखंड में हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा (ETV Bharat)

120 प्रति घंटे की स्पीड में थी ट्रेनः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिस जगह घटना हुई वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी थी. इसी दौरान हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी. बेपटरी माल गाड़ी से टकरा गयी.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 30, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details