कुमार विश्वास का पीएम मोदी पर बयान सिरोही. प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास जालोर के भीनमाल में आयोजित होने वाले राम कथा में भाग लेने के लिए बुधवार को विशेष विमान से सिरोही हवाई पट्टी पहुंचे. हवाई पट्टी पहुंचने पर राम कथा के आयोजक प्रेम सिंह राव सहित अन्य लोगों ने कुमार विश्वास का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि यहां वे नीलकंठ महादेव के मंदिर में राम कथा के आयोजन के लिए आए हैं.
उन्होंने कहा कि राम कथा से वे खुद और क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि यह हम सबके लिए सपने जैसा है. 550 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ है. हम सब सौभाग्यशाली हैं. हम उस समय पैदा हुए हैं जब हम भगवान के घर के द्वार के लिए दो ईंट रखने के काबिल हो सके. मेरे शरीर का भी सौभग्य है कि इस पल मैं वहां उपस्थित था और बाहर अद्भुत पल था.
पढें :कुमार विश्वास ने सपरिवार की गंगा आरती, सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए कहा- ईश्वर शरण भी देता और क्षमा भी करता है
पीएम मोदी अद्भुत वक्ता हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससंदीय भाषण पर कुमार विश्वास ने कहा कि मोदी बहुत ही अद्भुत वक्ता हैं. गुजराती भाषी होने के बाद भी हिंदी पर बहुत अच्छी पकड़ है. जिस प्रवाह के साथ वो अपना विषय रखते हैं, इससे लगता है हिंदी भाषा पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ है.
कुमार विश्वास ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का नेता अच्छी हिंदी में अपना विषय रखता है और अच्छी पकड़ है तो मुझ जैसे हिंदी से जुड़े लोगों को बहुत अच्छा लगता है. कानों को सुख प्राप्त होता है. हालांकि, कुमार विश्वास राज्यसभा जाने के सवाल को टाल गए. इस दौरान कुमार विश्वास की एक झलक पाने के लिए हवाई पट्टी के बाहर लोगों का हुजूम देखा गया.