दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड, विभागीय जांच जारी: CISF - Kulwinder Kaur is still suspended - KULWINDER KAUR IS STILL SUSPENDED

BJP MP Kangana Ranawat, चंडीगढ़ एयरपोर्ट में अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. उक्त बयान सीआईएसएफ ने कांस्टेबल कौर का ट्रांसफर बेंगलुरु किए जाने के साथ ही बहाल किए जाने की खबरों के सोशल मीडिया में चलने के बाद आया है.

CISF says Kulwinder Kaur who slapped Kangana is still suspended
सीआईएसएफ ने कहा कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 7:31 PM IST

नई दिल्ली:चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का तबादला कर बेंगलुरु में एक रिजर्व बटालियन में बहाल किए जाने की खबरों के बीच सीआईएसएफ ने कहा है उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है. सीआईएसएफ के एक अधिकारी बुधवार को इस संबंध में ईटीवी भारत को बताया कि सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उसके खिलाफ विभागीय जांच जारी है. बता दें कि कौर के तबादले और नई नियुक्ति की खबरें सोशल मीडिया में चल रही हैं.

बता दें कि 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कांस्टेलब कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. थप्पड़ मारने के तुरंत बाद कौर ने स्पष्टीकरण दिया था कि वह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर कंगना की टिप्पणी से कथित रूप से नाखुश थीं, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि उन्होंने पैसे के लिए विरोध-प्रदर्शन में भाग लिया था.

घटना के तुरंत बाद ही कौर को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए थे. बाद में कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन आ रहे हैं. मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं सुरक्षित हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो कुछ हुआ, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुआ. जब मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर निकली, तो सीआईएसएफ की एक महिला ने मेरे चेहरे को छुआ और मुझे गालियां दीं.

कंगना ने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मुझे बताया कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि हम पंजाब में आतंकवाद से कैसे निपटें? इस घटना पर सोशल मीडिया पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी. बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गईं. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस के उम्मीदवरा को पराजित किया.

इस बीच कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल भी सामने आए हैं. शेर सिंह ने कहा कि मेरी बहन और जीजा दोनों एक ही विभाग में काम करते हैं. जीजा की पोस्टिंग बेंगलुरु में हो गई है. बहन को उनके साथ अटैच कर दिया गया है. इसलिए उनका यहां से ठिकाना बदल दिया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चे पहले मेरे पास रहते थे, लेकिन अब बच्चे उनके पास हैं. शेर सिंह ने कहा कि जीजा अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं. उन्हें वहां क्वार्टर मिला हुआ है. बहन अभी घर पर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास माफी नाम का शब्द नहीं है. बहन ने जो थप्पड़ मारा है, वह कंगना को नहीं, सिस्टम को मारा गया है.

ये भी पढ़ें -कंगना थप्पड़ मामला: पहलवान बजरंग पूनिया ने किया CISF महिला सुरक्षाकर्मी का समर्थन, बोले- किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो...

Last Updated : Jul 3, 2024, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details