नई दिल्ली:उन्नाव रेप केस में दोषी बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत पांच महीनों के लिए बढ़ाने की मांग की है. जस्टिस प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर 20 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर गौर किया, जिसमें एम्स प्रशासन ने कुलदीप सिंह सेंगर के एम्स में भर्ती रहने के दौरान आगंतुकों की संख्या पर चिंता जताई थी. एम्स प्रशासन ने रिपोर्ट में कहा था कि आगंतुकों की काफी संख्या से अस्पताल का नियमित संचालन बाधित हुआ और इससे मरीजों की देखभाल और गुणवत्ता से समझौता करना पड़ा.
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 दिसंबर को कुलदीप सिंह सेंगर को स्वास्थ्य के आधार पर 20 दिसंबर तक उनकी सजा को निलंबित कर दिया था. कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की प्राथमिक जांच के लिए दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि सेंगर को 6 दिसंबर को तीन-चार दिनों के लिए भर्ती किया जाएगा ताकि उनकी बीमारियों का इलाज हो सके.