बेगूसराय : देश विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है. कुछ ऐसे भी हैं जो सबकुछ न्यौछावर करके नरेंद्र मोदी को 'धरती के भगवान' की तरह पूजते हैं. उन्हीं में से एक हैं बेगूसराय के श्रवण साह. ये नरेन्द्र मोदी की रैलियों में 'हनुमान' बनकर शामिल होते हैं.
मोदी को राम मानने वाले श्रवण की कहानी :हाथ में गदा, भगवा रंग और हनुमान जी के गेटअप में ये रैलियों में शामिल होते हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों में ये आकर्षण का केंद्र भी होते हैं. पैसे हो या न हो, अपनी शादी के गहने गिरवी रखकर रैली में शामिल होते हैं. अब तक 129 रैली देख चुके हैं. आज 130 वीं सभा अब बेगूसराय अटेंड करने वाले हैं.
श्रवण शाह की हनुमान बनने की कहानी :श्रवण साह किसी लाभ की इच्छा से रैली में हनुमान बनकर शामिल नहीं होते. न तो इन्हें मोदी से कोई अपेक्षा है और न ही नरेंन्द्र मोदी को ही कोई उम्मीद, फिर भी श्रवण अपने काम को पूरी ईमानदारी से अंजाम देते हैं. घर की माली हालत खराब होने पर शादी की अंगूठी को अब तक 8 बार गिरवी रखकर चुके हैं. श्रवण साह का कहना है कि नरेंद्र मोदी उनके भगवान हैं और वो हनुमान की तरह सेवा करते हैं. अपनी कमाई के आधे हिस्से से घर चलाते हैं और आधा हिस्से से मोदी की रैली कवर करते हैं.
कौन हैं श्रवण साह?: श्रवण बताते हैं कि पेशे से एडवोकेट क्लर्क यानि कातिब के रूप में बेगूसराय रजिस्ट्री ऑफिस में काम करते हैं. जिससे होने वाली कमाई का आधा हिस्सा घर में लगता हैं, वहीं आधे हिस्से से मोदी की सभा में आने-जाने में खर्च हो जाता है. कभी-कभी पैसे की कमी पर वो लोगों से ब्याज पर पैसा लेते हैं.