देहरादून: पूरे देश में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह सुंदरकांड और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है. हनुमान जयंती के अवसर पर आज ईटीवी भारत आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहा है, जिसका पौराणिक महत्व है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से आता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त भंडारा कराने आते हैं. भक्तों की इस मंदिर के प्रति आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पर रविवार और मंगलवार के दिन के भंडारे के लिए साल 2025 तक की बुकिंग हो चुकी है. वहीं रविवार के भंडारे के लिए 2024 की बुकिंग फुल हो चुकी है.
भगवान हनुमान के जिस प्रसिद्ध मंदिर की हम बात कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित है, जो श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार के नाम से प्रसिद्ध है. श्री सिद्धबली धाम कोटद्वार का जिक्र स्कंद पुराण में भी मिलता है. मान्यताओं के अनुसार श्री सिद्धबली धाम को गुरु गोरखनाथ की तपस्थली कहा जाता है. गुरु गोरखनाथ को कलियुग में भगवान शिव का अवतर माना जाता है.
गोरखपुराण के अनुसार गुरु गोरखनाथ के गुरु मछेंद्रनाथ, पवन पुत्र बजंरगी बली की आज्ञा से त्रिया राज्य की शासिका रानी मैनाकली के साथ गृहस्थ जीवन का सुख भोग रहे थे. जब गुरु गोरखनाथ को इस बात का पता चला तो वो अपने गुरु को त्रिया राज्य से मुक्त कराने के लिए चल पड़े. लेकिन कोटद्वार में बजरंगी बली ने रूप बदलकर गुरु गोरखनाथ का मार्ग रोक लिया. मान्यताओं और लोक कथाओं के अनुसार यहीं पर दोनों के बीच भंयकर युद्ध हुआ.