अंबाला : किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान महापंचायत बुलाई गई. इस दौरान वहां पर पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से डिस्क्वालिफाई हुई विनेश फोगाट भी पहुंची. किसानों ने इस दौरान विनेश फोगाट का सम्मान भी किया. विनेश फोगाट ने इस दौरान बोलते हुए किसानों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.
किसानों के मंच पर विनेश फोगाट :विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन के मंच पर मिले सम्मान के बाद कहा कि आज किसानों को यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है. आपकी बेटी आपके साथ है. मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग अगर हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार ये पॉलिटिकल नहीं होता. इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. किसानों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. विनेश ने आगे बोलते हुए कहा कि किसानों को आंदोलन पर बैठे देख दुख होता है. वे देश को चलाते हैं. वे इस देश के नागरिक हैं. उनके बिना देश का पेट कौन भरेगा. अगर वे हमें खाना नहीं देंगे तो खिलाड़ी कैसे कॉम्पिटिशन में उतरेंगे.
क्या विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी ? :क्या विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, इस सवाल का जवाब देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स की कोई नॉलेज नहीं है. हालांकि खेलों के बारे में पूछने पर वे जरूर बता सकती हैं. आपको बता दें कि ऐसी चर्चाएं चल रही है कि कांग्रेस विनेश फोगाट को विधानसभा चुनाव का टिकट देकर लड़वा सकती है क्योंकि इससे पहले कांग्रेस की ओर से विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने की बातें कही जा चुकी है.