जेडीयू विधायक की शिकायत पर तेजस्वी के करीबी पर केस दर्ज पटना : गहमागहमी के बीच आखिरकार नीतीश ने बिहार विधानसभा में विश्वासमत बहुमत से जीत लिया. लेकिन इससे पहले कई दिनों से जुगाड़ की राजनीति भी साथ साथ चल रही थी. हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशु शेखर ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर आरजेडी के साथ मिलकर बीमा भारती (JDU) और दिलीप राय (JDU) के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ही पार्टी के MLA डॉक्टर संजीव कुमार और RJD नेता इंजीनियर सुनील की ओर से 10 करोड़ रुपए, 5 करोड़ रुपए पहले और 5 करोड़ काम पूरा होने के बाद का ऑफर दिया गया था.
JDU और RJD विधायक पर अपहरण का केस' : यही नहीं उन दोनों नेताओं (डॉक्टर संजीव और इंजीनियर सुनील) की ओर से दावा किया गया था कि वो मंत्री पद भी देंगे. बस उन्हें किसी भी तरह महागठबंधन के पक्ष में वोट करना है. बीमा भारती और दिलीप राय को डरा धमकाकर जबरन अपहरण कर लिया गया है. इस बारे में एक लिखित शिकायत भी विधायक सुधांशु शेखर ने दी है. सुधांशु शेखर ने कहा कि उनकी ही पार्टी जेडीयू के परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की भूमिका संदिग्ध है. उन्होंने एफआईआर में आरजेडी के नेता इंजीनियर सुनील का भी नाम दर्ज कराया है.
''हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर द्वारा दी गई आवेदन पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही क्या कुछ निकलेगा उसे आगे बताया जाएगा.''- कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कोतवाली
इस शिकायत पर देर रात एक्शन में आई पुलिस : हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर के द्वारा रविवार की देर रात पटना के कोतवाली थाने में एक लिखित शिकायत दी गई थी. जिसमें उन्होंने बताया है कि ''एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था और उन लोगों ने मुझसे कहा कि इंजीनियर सुनील आपसे बात करना चाहते हैं. जब मैं बात किया तो यह लोग बोले कि आप महागठबंधन में आ जाइए. आपको 5 करोड रुपए देते हैं. 5 करोड़ काम होने के बाद दे देंगे. नहीं तो मंत्री पद ले लीजिए. मैंने उसको बाद में सोच कर बात बताने की बात कह कर टाल दिया. उधर से कहा गया कि कहिएगा तो हम आपके आवास पर भी आ जाएंगे.''
'10 करोड़ रुपए या मंत्री पद का ऑफर': आरजेडी विधायक सुधांशु शेखर ने आवेदन में लिखा है कि ''इसी तरीके से एक और विधायक कृष्ण मुरारी शरण जो की हिल्सा के विधायक हैं उनके पास भी राजद के प्रवक्ता का कॉल आया था. फिर सुबह में उनसे हिल्सा का ही रहने वाला एक व्यक्ति मिलने पहुंचा और जिन्होंने साफ तौर से कहा कि 12 तारीख को फ्लोर टेस्ट होने वाला है. उसमें आप आरजेडी के पक्ष से वोट करिएगा तो आपको मंत्री पद दिया जाएगा. या फिर जितने पैसे की डिमांड करेंगे वह मिल जाएगा.''
JDU विधायक सुधांशु शेखर ने अपने आवेदन में एक और विधायक का जिक्र किया है, जिनका नाम निरंजन कुमार है. इनके पास भी राजद के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन व धमकी दी गई थी. इस पूरे प्रकरण में जेडीयू परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार की भूमिका संदिग्ध है. वहीं राजद नेता इंजीनियर सुनील का भी नाम दर्ज किया गया है. इन्हीं दोनों पर षड्यंत्र कर अपहरण की घटना को अंजाम देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-