भुवनेश्वर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आशंका व्यक्त की कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से जीतती है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तानाशाही की तरफ बढ़ सकते हैं. उन्होंने लोगों से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से दूरी बनाने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि वे जहर के समान हैं.
खड़गे ने कांग्रेस पार्टी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2024 भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों के लिए आखिरी मौका होगा. अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही होगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने का आगामी चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में से किसी एक व्यक्ति के जाने से हम कमजोर नहीं होंगे. हम भाजपा को हरा कर दम देंगे.