दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल इस बार यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए : प्रधानमंत्री मोदी - PM Narendra Modi Kerala visit - PM NARENDRA MODI KERALA VISIT

PM Narendra Modi Kerala visit, पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल की चुनावी सभाओं में इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि केरल इस बार यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए. वहीं पलक्कड़ में पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में खानदानी सीट बचाना मुश्किल हुआ तो केरल में बनाया नया ठिकाना. पढ़िए पूरी खबर...

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By PTI

Published : Apr 15, 2024, 3:36 PM IST

त्रिशूर/पलक्कड (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आश्वासन दिया कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नीत राजग के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए कहा कि यह केरल में प्रगति का साल होगा. प्रधानमंत्री ने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों तथा विकास कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसे 'मोदी की गारंटी' बताया, जिसे रविवार को जारी किया गया था.

पीएम ने यह वादा भी किया कि राजग के तीसरी बार सत्ता में लौटने पर अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की तरह ही पूर्व, उत्तर तथा दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने दुनिया में भारत की कमजोर छवि बनाई जबकि भाजपा ने मजबूत राष्ट्र बनाया. उन्होंने कहा कि दस वर्ष में जो हुआ है वह महज ट्रेलर है क्योंकि केरल तथा भारत के लिए और बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने वाम सरकार पर इस दक्षिणी राज्य में केंद्र के विकास कार्यक्रमों में रुकावट डालने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वाम मोर्चा केरल को बर्बाद कर देगा जैसा कि उसने अन्य राज्यों में किया जहां भी सत्ता में रहे हैं. पीएम मोदी ने केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का मुद्दा उठाया और वाम दल पर गरीबों का पैसा लूटने का भी आरोप लगाया.

यूपी में खानदानी सीट बचाना मुश्किल हुआ तो केरल में बनाया नया ठिकाना : पीएम मोदी का राहुल पर तंज

केरल के पलक्कड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया और उन्होंने केरल में अपना एक नया ठिकाना बना लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन के पॉलिटिकल विंग से बैक डोर समझौता कर लिया है. जिसको देश में देश विरोधी प्रवृत्ति के लिए बैन किया गया है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कांग्रेस के इन नेताओं के मुंह से कभी भी कॉपरेटिव बैंक के स्कैम के लिए कैसे पैसे लूटे गए हैं, इस पर एक शब्द बोलते सुना है क्या? कांग्रेस के ये युवराज केरल के लोगों से वोट तो मांगेंगे. लेकिन आपके हक में, आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे.

उन्होंने कहा कि केरल के लोगों को एलडीएफ और यूडीएफ दोनों से सावधान रहना है, केरल में भले ही कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट के लोगों को आतंकवादी कहती है. लेकिन, दिल्ली में ये लोग एक साथ बैठकर चुनावी गठजोड़ करते हैं, एक ही थाली में खाते हैं. यहां केरल से बाहर निकलते ही पड़ोस में तमिलनाडु में दोनों पार्टी एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. यहां भाषण देते हैं कि आतंकवादी हैं और वहां मिलकर चुनाव लड़ते हैं. जो लेफ्ट वाले लोग कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाते थे, अब वो खुद उनसे परिवारवाद के फायदे क्या हैं, इसके टिप्स ले रहे हैं. ये लोग इंडी गठबंधन बनाकर साथ आए हैं, क्योंकि ये जानते हैं कि मोदी इनके लूट के सब ठिकानों को ठप्प कर रहा है. इसलिए चाहे लेफ्ट हो या कांग्रेस, सबके निशाने पर मोदी ही है. लेकिन, मैं आपको गारंटी देता हूं भाजपा और एनडीए को दिया गया आपका एक-एक वोट गरीब के एक-एक पैसे का हिसाब करेगा.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक रैली में पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details