मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में एरीकोड के पास एक फुटबॉल मैदान में पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एक फुटबॉल मैदान में मैच से पहले ओपनिंग सेलिब्रेशन के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया. इससे मैदान में अफरा तफरी मच गई. इस बीच भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. मैच ओपनिंग सेलिब्रेशन को लेकर पटाखे जलाए जा रहे थे. इसकी चिंगारी पटाखों के ढेर तक पहुंच गई जिससे ये हादसा हुआ. पटाखों में जबर्दस्त धमाका होने लगा. दर्शक जान बचाकर इधर उधर भागने लगे. घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.