दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: फुटबॉल मैदान में पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल - KERALA FIRECRACKERS EXPLODE

मलप्पुरम के एक फुटबॉल मैदान में दुखद हादसा हुआ. सेलिब्रेशन के लिए रखे पटाखों के फटने से कई लोग घायल हो गए.

Over 30 injured as firecrackers explode at football ground in Malappuram
केरल के फुटबॉल मैदान में पटाखे फटने से 30 लोग घायल (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 8:11 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 4:09 PM IST

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में एरीकोड के पास एक फुटबॉल मैदान में पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एक फुटबॉल मैदान में मैच से पहले ओपनिंग सेलिब्रेशन के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया. इससे मैदान में अफरा तफरी मच गई. इस बीच भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. मैच ओपनिंग सेलिब्रेशन को लेकर पटाखे जलाए जा रहे थे. इसकी चिंगारी पटाखों के ढेर तक पहुंच गई जिससे ये हादसा हुआ. पटाखों में जबर्दस्त धमाका होने लगा. दर्शक जान बचाकर इधर उधर भागने लगे. घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

बताया जाता है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. फाइनल मैच होने वाला था. इसे देखते हुए आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी. मैच शुरू होने से पहले पटाखे जलाए जा रहे थे.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना में पटाखे जलाने से निकली चिंगारी पटाखों के ढेर तक पहुंच गई जिससे भारी आतिशबाजी होने लगी. खुशियों का यह कार्यक्रम गम में तब्दील हो गया. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे थे.

ये भी पढ़ें- केरल: आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, 150 से अधिक घायल, 8 गंभीर

Last Updated : Feb 19, 2025, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details