कन्नूर:केरल प्राकृतिक आपदाओं के लिए काफी संवेदनशील हो गया है. हाल ही में वायनाड में आए विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही मची थी. यह केरल में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा मानी जा रही है. ऐसे में, बिहार के दशरथ मांझी की तरह कन्नूर में थॉमस नामक के एक व्यक्ति ने पहाड़ में सुरंग बनाकर मिसाल पेश की है. थॉमस पेरुवम्बा नामक एक पहाड़ी गांव में रहते हैं.
थॉमस को सुरंग बनाने का विचार थाईलैंड में अपने बच्चों के साथ छुट्टियों में घूमने के दौरान आया था. वहां के खूबसूरत समुद्री तट और सुरंग के रास्ते से वह बहुत प्रेरित हुए. केरल लौटने पर, उन्होंने अपने घर के पास 75 सेंट की जमीन पर काम करना शुरू किया. थॉमस ने 2021 में सुरंग बनाने का कार्य शुरू किया था, उनका लक्ष्य 100 मीटर लंबी सुरंग बनाना है. अब तक थॉमस ने कुदाल जैसे आम आजारों से खोदाई कर 88 मीटर लंबी सुरंग बना चुके हैं.
पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते भूमि काफी कठोर थी, लेकिन 70 साल की उम्र होने के बावजूद थॉमस ने बिना किसी की मदद के खुद ही सुंरग की खोदाई की. उनके घर के पास से दो गेट के जरिये सुरंग में प्रवेश किया जा सकता है, जिसके अंदर 12 से ज्यादा मार्ग हैं और इसकी ऊंचाई 6 से 9 फीट है.