रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर (लड्डू) प्रसाद विवाद बढ़ता जा रहा है. लड्डू की लैब जांच रिपोर्ट में कथित पशु चर्बी के इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस जानकारी के बाद लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है. वहीं इस विवाद से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भी आक्रोश पनप गया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद पर भी संदेह जताया है.
तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. यदि कभी ऐसा धाम में हुआ तो 2013 से बड़ी आपदा देखने को मिल सकती है. इसलिए समय रहते सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि धाम में इलायची दाना, मखाने और सूखे मेवे का प्रसाद मिलता है.